Pan Card Loan: इमरजेंसी में अगर तुरंत पैसे की जरूरत पड़े तो पर्सनल लोन एक बेहतर ऑप्शन है. इससे आपको न केवल तुरंत पैसा मिल जाता है, बल्कि इसे चुकाने के भी कई विकल्प हैं. अब आप सिर्फ पैन कार्ड की मदद से भी 5,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं. इसके लिए अप्लाई करने का प्रॉसेस भी बेहद आसान है. आज इस खबर के जरिए हम आपको इसी की डिटेल जानकारी देने जा रहे हैं.
पैन कार्ड लोन
आधार व वोटर आईडी की तरह ही पैन कार्ड भी एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. जब कभी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो ज्यादातर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन अब आप अपने क्रेडिट स्कोर और पहचान के आधार पर पैन कार्ड पर भी 5,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं. डिजिटल लेंडिंग ऐप और NBFC के साथ-साथ कई ऐसे बैंक भी हैं, जो इस तरह का लोन देते हैं.
इस तरह से करें पैन कार्ड से लोन के लिए अप्लाई
- सबसे पहले यह पता करें कि ऐसा कौन सा बैंक या NBFC है, जो लिमिटेड फॉर्मेलिटीज के साथ मिनिमम अमाउंट में लोन देते हैं.
- अब यह समझना जरूरी है कि इस पर इंटरेस्ट कितना लगता है, प्रॉसेसिंग फी कितना है, लोन कितने समय में चुकाना है. इस तरह से आप अपने लिए बेहतर ऑप्शन ढूंढ़ सकते हैं.
- अब ऋणदाता की वेबसाइट पर जाएं या ब्रांच पर जाकर अप्लाई करें.
- इस दौरान आपको कई अहम जानकारियां देनी होंगी जैसे कि आपको कितना लोन चाहिए, आपका क्रेडिट स्कोर कितना है वगैरह.
- अब अपनी आइडेंटी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड अपलोड करें.
- कहीं-कहीं आपको आधार कार्ड या इनकम प्रूफ देने की भी जरूरत पड़ सकती है.
- अगर दी गई जानकारी सही है, तो लोन झटपट अप्रूव हो जाता है.
- हालांकि, यह ध्यान में रखने वाली बात है कि इस तरह के लोन पर इंटरेस्ट अधिक लगता है क्योंकि ये अनसिक्योर्ड होते हैं और इनके लिए गारंटी के तौर पर कुछ रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: