नई दिल्लीः यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो बेहतर रिटर्न के लिए म्युचुल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको म्युचुल फंड के बारे में ये बातें जानना आवश्यक हैं.
- निवेशक हमेशा एक बात का जरूर ध्यान रखें कि म्युचुल फंड के लिए केवाईसी कंप्लायंट होना बहुत जरूरी है.
- आपको जानकर हैरानी होगी लोग सोचते हैं कि म्युचुल फंड के लिए डिमैट अकांउट होना जरूरी है. जबकि ये सही नहीं है. म्युचुल फंड में बिना डिमैट एकाउंट के भी इंवेस्ट किया जा सकता है. इसके लिए आप किसी एजेंट की मदद ले सकते हैं. आप जिस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं उनकी वेबसाइट पर टोल फ्री नंबर पाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. कंपनी अपने खुद के एजेंट भी उपलब्ध करवाती है. इसके अलावा आप म्युचुल फंड बेचने वाली वेबसाइट से भी संपर्क कर निवेश कर सकते हैं. एक अन्य ऑप्शन आप सीधे तौर पर म्युचुल फंड कंपनियों के डायरेक्ट प्लान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इंवेस्ट कर सकते हैं.
- म्युचुल फंड में निवेश के दौरान हमेशा रिस्क के लिए तैयार रहें. ये उम्मीद ना करें कि निवेश करते ही आप मालामाल हो जाएंगे. जोखिम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहें.
- यदि आप किसी कंपनी के शेयर्स में निवेश कर रहे हैं तो ये जरूर देखें कि उवसके शेयर्स पिछले कुछ सालों में कितना ऊपर गए और उनका उतार-चढ़ाव कैसा रहा.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.