नई दिल्लीः भारत के लोग सोने में निवेश करना पुराने समय से पसंद करते आ रहे हैं. हालांकि निवेश करने से पहले उन चीजों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, तो बेहतर रिटर्न दे सकती हैं. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले एक साल में गोल्ड म्यूचुअल फंड कैटेगरी का रिटर्न करीब 30 प्रतिशत रहा है. अगर आप भी सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि कौन से म्यूचुअल फंड आपके लिए बेहतर साबित होंगे.


निवेश के लिए टॉप 5 गोल्ड म्यूचुअल फंड्स




  1. इन्वेस्को इंडिया गोल्ड फंड- पिछले एक साल का रिटर्न 29.2 रहा है.

  2. आदित्य बिरला सन लाइफ गोल्ड फंड- पिछले एक साल का रिटर्न 28.1 रहा है.

  3. SBI गोल्ड फंड- एक साल का रिटर्न 29.8 रहा है.

  4. निप्पॉन इंडिया गोल्ड सेविंग फंड- एक साल का रिटर्न 29.1 रहा है.

  5. HDFC गोल्ड फंड- एक साल का रिटर्न 30.0 रहा है.


छोटी राशि के साथ कर सकते हैं शुरुआत


अगर आप गोल्ड म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं, तो मंथली सआईपी के जरिए 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है. आप किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस के माध्यम से इसमें निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.