Aadhaar Card डाउनलोड करने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें
आज के दौर में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. अगर आप कभी इसे ले जाना भूल जाएं, तो आसानी से फोन या लैपटॉप से कुछ स्टेप्स अपनाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्लीः वर्तमान समय में आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. अधिकतर लोग आधार कार्ड को हर वक्त अपने पास रखते हैं. चाहें बैंक हो, स्कूल हो या कोई और जगह, आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है. कई बार लोग घर से निकलते वक्त आधार कार्ड को लेना भूल जाते हैं, ऐसे में वे बिना टेंशन के आधार कार्ड की ई-कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना आधार नंबर याद रखना जरूरी है. आधार नंबर की मदद से आप कहीं भी, कभी भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आज आपको इसे डाउनलोड करने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं.
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं
आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर ही जाएं. आपको इंटरनेट पर इससे मिलती-जुलती कई वेबसाइट मिल जाएंगी, जिन पर अपनी पर्सनल जानकारी डालने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. ध्यान रखें कि गलत व्यक्ति के पास आपकी निजी जानकारी पहुंचने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.
इन स्टेप्स को अपनाकर डाउनलोड करें ई-आधार
- सबसे पहले https://eaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- यहां आपको आधार डाउनलोड करने के लिए कुछ डीटेल मांगी जाएगी. इनमें आप आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा. जिसे डालकर आप आगे बढ़ सकत हैं.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन पर टैप या क्लिक करना होगा. इनके नीचे ई—आधार डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा.
- इस पर क्लिक करके आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा.
- आधार कार्ड की कॉपी खोलने के लिए आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा. यह पासवर्ड आपको नाम के शुरुआती 4 अक्षर और जन्मतिथि का वर्ष होता है.
- पासवर्ड डालकर आप अपने आधार को ओपन कर सकते हैं.