क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से ऑनलाइन शॉपिंग करने समेत अनेक फायदे हैं. आजकल अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं. क्रेडिट कार्ड का चलन पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ा है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको पर्स में कैश रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. यदि आप क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए, जो आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं.


कार्ड डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें
अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो उसका पिन/पासवर्ड किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. हमेशा ये बात याद रखनी चाहिए कि बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां कभी भी किसी ग्राहक से उसकी पर्सनल कार्ड डिटेल्स नहीं मांगती है. कॉल पर ऐसी जानकारी मांगने वालों का तुरंत फोन काट दें.


इमरजेंसी स्थिति में ही निकालें नकदी
अगर आप नए कार्ड यूजर्स हैं तो हमेशा Credit Card से नकदी निकालने से बचें. क्रेडिट कार्ड से नकदी तभी निकालनी चाहिए जब आपके पास कोई विकल्प न हो. क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने पर कोई इंटरेस्ट फ्री अवधि नहीं मिलती है. इसलिए क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आम दिनों में कभी विचार न करें.


क्रेडिट कार्ड फीस और चार्ज
कई कंपनियां और बैंक क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस के साथ साथ ज्वाइनिंग फीस भी लेते हैं, वहीं कुछ बैंक ऑफर के तहत सालाना फीस में ग्राहकों को छूट देते हैं. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको उसकी सालाना फीस और मैंटेनेंस चार्ज के बारे में पूरी जानकारी जुटा लेनी चाहिए.


रिवॉर्ड प्वाइंट
Credit Card के खर्चों के आधार पर अधिकतर क्रेडिट कार्ड कंपनियां रिवॉर्ड प्वाइंट देती हैं. इन्हें आप कैश या नॉन मॉनेटरी गिफ्ट में भी बदल सकते हैं. हालांकि केवल रिवार्ड प्वाइंट जुटाने के लिए कभी अधिक खर्च नहीं करना चाहिए. अलग-अलग कंपनियों के रिवार्ड प्वाइंट अलग-अलग होते हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने से पहले उसकी तमाम डिटेल्स के बारे में अच्छे से जान लें.


ये भी पढ़ें:


घर बैठे SBI में इस आसान प्रोसेस से आप ऑनलाइन खोल सकते हैं PPF अकाउंट


त्योहारी सीजन में 90000 रुपये तक उछलेगी चांदी, सोने की कीमत 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकती है