पिछले कुछ वक्त में भारत में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है. अगर आप Credit Card का इस्तेमाल करते हैं जो आपको कैश रखने की आवश्यकता नहीं होती है. क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर तमाम जगह बेहद काम आता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का विचार बना रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जरूर जानना चाहिए.


पासवर्ड न करें शेयर
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले उससे जुड़ी तमाम डिटेल्स की जानकारी लें. अपने क्रेडिट कार्ड का पिन/पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें. क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से हमेशा बचना चाहिए. हमेशा ऐसे क्रेडिट कार्ड को लें जो ATM से नकद निकासी पर न्यूनतम ब्याज और शुल्क लेते हों. हमेशा उस क्रेडिट कार्ड को चुनें जिस पर ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग के बिल भुगतान पर डिस्काउंट या कैश बैक ऑफर अधिक मिलता है.


लगभग सभी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों से सालाना फीस लेते हैं. हालांकि कुछ बैंक ऑफर के तहत सालाना फीस में ग्राहकों को छूट देते हैं. इसलिए ऐसे ही क्रेडिट कार्ड को चुनाव करें जो सालाना फीस में छूट देते हैं.


क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करें
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर कर दें. साथ ही क्रेडिट कार्ड से ज्यादा लोन ना लें. पेमेंट रिमाइंडर की अनदेखा कभी न करें. ऐसा करने से आपके क्रेडिट स्कोर घटेगा, जिससे भविष्य में आपको लोन लेने में परेशानी आ सकती है. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले रिवॉर्ड स्कीम्स को अच्छे से समझ लें. हर महीने टाइम पर बिलिंग पेमेंट करने पर कुछ कंपनियां आपकी ब्याज दर में कमी कर देती हैं. हमेशा ऐसी की कंपनी का क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें.


रिवॉर्ड प्वाइंट
Credit Card के खर्चों के आधार पर अधिकतर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट देते हैं. इन रिवॉर्ड प्वाइंट को कैश या नॉन मॉनेटरी गिफ्ट में बदला जा सकता है. केवल रिवार्ड प्वाइंट जुटाने के लिए खर्च न करें.


ये भी पढ़ें:


आईटीसी के हाथों बिक गई मसाला बनाने वाली कंपनी सनराइज फूड्स, 2150 करोड़ रुपये में हुआ सौदा


आरबीआई ने खड़े किए हाथ, कहा- इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए पैसे नहीं, दूसरी जगहों से करें इंतजाम