Facebook और रिलायंस Jio डील के क्या हैं मायने, जानें दोनों के कारोबार में आएगी कितनी बड़ी तेजी
फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच जो डील हुई है वो भारत में किसी माइनॉरिटी निवेश के लिए अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है.
नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो में सोशल मीडिया नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक बड़ी हिस्सेदारी खरीद रहा है. फेसबुक ने रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का एलान किया है. भारतीय रुपये में देखे तो ये 43,574 करोड़ रुपये की रकम बैठती है.
जियो प्लेटफॉर्म्स-रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप में भी होगा करार इस डील के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स-रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप में भी करार होगा. रिलायंस रिटेल के न्यू ई-कॉमर्स बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए करार होगा जिसके तहत जियो मार्ट प्लेटफॉर्म पर रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए डील पूरी की जाएगी. इससे व्हॉट्सएप पर छोटे कारोबारियों को स्मॉल लेवल किराना कारोबारियों के साथ साथ जियो मार्ट के साथ पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा. इस साझेदारी के चलते दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी जिससे व्हाट्सएप्प के जरिये ग्राहक अपने घर के सबसे करीबी किराना दुकान से जियो मार्ट के जरिये भुगतान कर सामान मंगवा सकेंगे.
क्या हैं इस डील के मायने इस बड़ी डील के काफी बड़े मायने हैं और फेसबुक के इस कदम से रिलायंस जियो के प्लेटफॉर्म्स पर फेसबुक के साथ-साथ व्हॉट्सएप के भी कुछ फीचर्स की मौजूदगी हो पाएगी क्योंक व्हॉट्सएप अब फेसबुक की कंपनी है. देश के 38.8 करोड़ लोगों तक रिलायंस जियो की पहुंच है और फेसबुक को इस नेटवर्क का बड़ा फायदा मिल पाएगा.
इस डील का भारत के लिए मतलब क्या है भारत में किसी माइनॉरिटी निवेश के लिए ये अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तो है ही, इसके अलावा फेसबुक ने जो डील की है वो किसी भी माइनॉरिटी निवेश के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टेक ट्रांजैक्शन है.
क्या है डील की तकनीकी बातें जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यू 66 अरब डॉलर की हो जाएगी और इस भारी-भरकम निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचेगी.
इस पार्टनरशिप से टेक इंडस्ट्री, टेलीकॉम बिजनेस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बिजनेस के लिए कारोबार के बड़े मौके पैदा होंगे.
मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग दोनों ने जताई खुशी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लंबी अवधि के साझेदार के तौर पर फेसबुक का स्वागत करते हुए कहा कि इस करार से डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा. वहीं फेसबुक के चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि रिलायंस जियो ने 4 साल से कम समय में भारत में डिजिटल क्रांति की है और 38.8 करोड़ लोगों को इतने कम समय में अपने साथ जोड़ा है. फेसबुक अब जियो के साथ मिलकर भारत के और ज्यादा लोगों को कनेक्ट कर पाएगा.
ये भी पढ़ें
Facebook का रिलायंस Jio में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान, 43,574 करोड़ रुपये निवेश करेगा