जानिए क्या है Home Loan टॉपअप और पर्सनल लोन, ये कितना फायदेमंद होता है
अगर आप होम लोन लेने के बाद इस लोन पर टॉपअप भी लेना चाहते हैं तो यह आपको होम लोन के कुछ समय बाद मिल जाता है. दरअसल बैंक होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर आपको टॉपअप लोन इश्यू कर देते हैं. वैसे एक तरह से देखा जाए तो ये पर्सनल लोन की तरह ही है.
क्या आप जानते हैं कि अगर आपने होम लोन लिया हुआ है तो आप इस पर भी टॉपअप लोन ले सकते हैं. उदाहरण के लिए जैसे आप अपने मोबाइल फोन में टॉपअप रीचार्ज कराते हैं और बैलेंस आपके फोन में आ जाता है, ठीक उसी तरह जब आप होम लोन पर टॉप अप लेते हैं तो आपको एक निश्चित धनराशि मिल जाती है. बता दें कि टॉपअप लोन 30 साल तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है. चलिए आपको होम लोन पर लिए जाने वाले टॉपअप के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते हैं जो आपके काफी काम आ सकती हैं.
होम लोन पर कब लें टॉपअप ?
अगर आप होम लोन लेने के बाद इस लोन पर टॉपअप भी लेना चाहते हैं तो यह आपको होम लोन के कुछ समय बाद मिल जाता है. दरअसल बैंक होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर आपको टॉपअप लोन इश्यू कर देते हैं. वैसे एक तरह से देखा जाए तो ये पर्सनल लोन की तरह ही है. इसे आप जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं.
होम लोन टॉपअप का कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?
आप होम लोन पर मिले टॉप अप का इस्तेमाल किसी भी काम में कर सकते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस लोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे घर के जरूरी काम, बच्चों की पढ़ाई या उनकी शादी के लिए इसे यूज किया जा सकता है.
किस तरह किया जाता है भुगतान?
होम लोन पर मिले टॉपअप का भुगतान भी होम लोन की मासिक किस्तों के साथ ही किया जाता है. इसकी समय सीमा भी होम लोन के बराबर ही होती है.
होम लोन टॉपअप और पर्सनल लोन में क्या है अंतर ?
यदि आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो यह आपको तकरीबन 11 फीसदी सालाना ब्याज दर पर मिलता है. वहीं होम लोन पर टॉपअप 9 फीसदी सालाना ब्याज दर पर लिया जा सकता है. ऐसे में दोनों में अंतर ये है कि आपको होम लोन टॉपअप लेने पर पर्सनल लोन की तुलना में कम इंटरेस्ट पे करना होगा.
ये भी पढ़ें
टॉप-10 कंपनियों में से छह के बाजार में 60 हजार करोड़ का इजाफा, इंफोसिस और TCS को सबसे ज्यादा फायदा
1 जनवरी 2021 से बदल जाएंगे ये 10 नियम, बैंक और कारोबार से जुड़े इन बड़े बदलावों की पूरी लिस्ट देखें