नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडॉउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इस लॉकडाउन के बीच लोग इस समय का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. एक रिपोर्ट से पता चला है कि इन दिनों अपनी बॉडी बनाने में दिलचस्पी ले रहे हैं ऑनलाइन प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा बॉडी बनाने वाले डंबल को सर्च किया है.


रिपोर्ट में खुलासा हुआ है पिछले कुछ दिनों में कई प्रोडक्ट्स में लोगों की दिलचस्पी अचानक बढ़ गई. लॉकडाउन के दौरान लोग बॉडी बनाने वाले डंबल को शॉपिंग के लिए ज्यादा सर्च कर रहे हैं. इसलिए पिछले 30 दिनों में इसके सर्च में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. साथ ही पहले के मुकाबले लोगों ने 53 फीसदी से ज्यादा विटामिन सी के प्रोडक्ट्स को सर्च किया.


वहीं पिछले दिनों लोगों की मिल्क पाउडर में दिलचस्पी दिखाई दी. लोगों ने 51 प्रतिशत तक मिल्क पाउडर को ऑनलाइन खोजा. इसके अलावा करीब यूजर्स ने 37.4 तक वॉशरूम प्रोडक्ट्स को सर्च किया.


लॉकडाउन के बीच लोगों में कुकिंग को लेकर भी रूची में इजाफा देखने को मिला. इस दौरान लोग नई नई डिशेस बना रहे हैं. इसका सबूत ये भी है कि पिछले दिनों लोगों ने 37 फीसदी तक ब्रेड मेकर के ऑनलाइन सर्च में इजाफा पाया गया. साथ ही ड्राई फ्रूट्स के सर्च में 13 फीसदी तक वृद्धी पाई गई.


वहीं वर्क फ्रॉम होम करने के लिए लोग कंप्यूटर भी सर्च कर रहे हैं इसलिए कंप्यूटर के मॉनिटर की सर्च में 16 प्रतिशत वृद्धी देखने को मिली. बता दें कि लॉकडाउन के चलते ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवा रही हैं.


ये भी पढ़ें


सच्चाई का सेंसेक्स: उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- लॉकडाउन में सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें, जानें- वायरल फोटो का सच
जम्मू: इन जुड़वां बहनों ने ऐसा क्या किया कि पीएम मोदी भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए