नई दिल्लीः अपने पैसे का निवेश बेहद सोच समझकर करना चाहिए. बाजार में कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करने पर अलग दरों पर ब्याज दे रही हैं. अगर आपका प्लान एफडी में निवेश करने का है, तो सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि कौन सी बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. हर कोई चाहता है कि उसे निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. आज आपको बता रहे हैं कि बाजार में आप एफडी करेंगे, तो किस बैंक से सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. इनमें निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शामिल हैं.


गौर करने वाली बात यह है कि बैंक अलग-अलग राशि पर अलग ब्याज दर प्रदान करती हैं, इसके अलावा सभी बैंकों में अलग प्रक्रिया होती है. हालांकि एफडी करने की प्रक्रिया सभी बैंकों में आसान है. आपको सही दस्तावेजों के साथ संबंधित बैंक शाखा में जाकर प्रोसेस पूरी करनी होगी. इससे संबंधित जानकारी के लिए आप बैंक शाखा या कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं. कस्टमर केयर आपको न सिर्फ इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेगा, बल्कि आपको बेहतर स्कीम के बारे में भी बता देगा.


ये बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रही हैं


सबसे पहले उन बैंक की बात कर लेते हैं, जो एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही हैं. एक लाख तक की राशि पर सबसे ज्यादा सालाना ब्याज इंडसइंड बैंक दे रही है. इंडसइंड बैंक में आपको एफडी करने पर आपको सर्वाधिक 7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. इसके बाद आरबीएल और यस बैंक का नंबर आता है, जो एफडी पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दे रहे हैं. डीसीबी बैंक 6.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. खास बात यह है कि सीनियर सिटीजन को अधिकतर बैंकों में सामान्य की अपेक्षा ज्यादा ब्याज मिलता है.


इन बैंकों में भी मिल रहा बढ़िया ब्याज


यूनियन बैंक में 5.20 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया में 5.25 फीसदी, केनरा बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में 5.30 फीसदी, पोस्ट ऑफिस में 5.50 फीसदी और बंधन बैंक में 5.75 फीसदी ब्याज मिल रही है. खास बात यह है कि देश की सबसे बड़ी बैंकों में शुमार एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक में इन बैंकों की अपेक्षा ब्याज थोड़ा कम है. इन बैंकों में एफडी करने से पहले इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें. संतुष्ट होने पर ही को फैसला लें. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.