जानिए FD कराने के लिए सबसे अच्छे बैंक कौन से हैं, इन बैंकों की ब्याज दरें भी जानिए
एफडी को ज्यादातर लोग सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मानते हैं और इसके ऊपर अलग-अलग बैंकों में जो ब्याज दर मिल रही है उनके बारे में आपको यहां जानकारी दी जा रही है.
नई दिल्लीः देश में पैसे को सुरक्षित निवेश विकल्प में लगाना चाहते हैं तो एफडी को ज्यादातर लोग सबसे सुरक्षित मानते हैं. इसमें रिटर्न की भी गारंटी होती है और पैसा की सुरक्षा की भी. आप बैंको में एफडी, खोलते हैं तो आपको अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग रिटर्न मिलते हैं. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अलग-अलग बैंकों की तरफ से आपको जो ब्याज मिल रहा है यहां पर हम उसकी जानकारी दे रहे हैं.
कुछ निजी बैंकों को देखें तो आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज मिल रहा है. यहां आप इन बैंकों के एफडी पर मिल रहे ब्याज दरों के बारे में जान सकते हैं. ये ब्याज 2 करोड़ रुपये की एफडी तक के लिए ही हैं.
आईसीआईसीआई बैंक में एफडी पर ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए 185 से 270 दिनों की एफडी पर 6 फीसदी, 271 दिन से 1 साल के बीच 6.20 फीसदी, 18 महीने से 2 साल के बीच 6.35 फीसदी, 2 से 3 और 3 से 5 साल के बीच 6.45 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं 5 से 10 साल के एफडी पर 6.45 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
मेडिकल इमरजेंसी में 1 लाख रुपये तक खाते से निकाल सकते हैं PMC ग्राहक-RBI
HDFC बैंक में एफडी पर ब्याज 6 से 9 महीने के लिए इस बैंक में एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 1 साल के लिए 6.45 फीसदी और 1 से 2 साल के बीच 6.45 फीसदी का ही ब्याज मिल रहा है. 2 से 3 साल के बीच 6.85 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 3 से 5 साल और 5 से 10 साल के बीच एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
एक्सिस बैंक में एफडी पर ब्याज 1 साल से कम पर 6.55 फीसदी ब्याज, 18 महीने से 2 साल के बीच 6.80 फीसदी ब्याज, 2 साल से 30 महीने और 30 महीने से 3 साल के बीच एफडी पर 6.85 फीसदी का ब्याज ये बैंक दे रहा है. 3 से 5 साल के बीच 6.75 फीसदी और 5 से 10 साल के बीच 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
इसके अलावा दो सरकारी बैंकों को देखें तो एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक में भी एफडी पर अच्छा ब्याज मिल रहा है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एफडी पर ब्याज 180 से 210 दिनों के लिए एसबीआई में 5.80 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 211 दिन से 1 साल से कम पर 5.80 फीसदी ब्याज एसबीआई देगा. 1 से 2 साल के बीच की एफडी पर 6.40 फीसदी, 2 से 3 साल के बीच और 3 से 5 साल के बीच की एफडी पर 6.25-6.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 5 से 10 साल की एफडी पर भी 6.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक की एफडी पर ब्याज पीएनबी की एफडी को देखें तो 271 दिनों से 1 साल के बीच की एफडी पर 6 फीसदी, 1 साल के लिए 6.40 फीसदी, 1 से 2 साल की एफडी पर 6.30 फीसदी, 2 से 3 साल और 3 से 5 साल के बीच की एफडी पर आपको 6.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 5 से 10 साल के बीच की एफडी पर एसबीआई 6.30 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.
छह महीनों में सरकारी बैंकों में 95 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के फ्रॉड हुए- निर्मला सीतारमण