Know IAS & Professor Salary: जानिए एक IAS और प्रोफेसर में किसकी सैलेरी होती है ज्यादा?
Know Highest Salary: आईएएस हो या प्रोफेसर दोनों प्रोफेशन को समाज में बेहद सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ देखा जाता है जिसमें पद और पदोन्नति ( Promotion) पर सैलेरी बढ़ती जाती है.
Know IAS & Proffesor Salary: आईएएस (IAS) हो या प्रोफेसर ( Proffesor) दोनों प्रोफेशन को समाज में बेहद सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ देखा जाता है. लेकिन इन दोनों ही किसकी सैलेरी सबसे ज्यादा होती है एक आईएएस की या प्रोफेसर की. ये बेहद जटिल सवाल है. दोनों ही प्रोफेशन में अनुभव के साथ पद ( Designation) और पदोन्नति ( Promotion) पर सैलेरी बढ़ती जाती है.
कितना मिलता है आईएएस और प्रोफेसर को वेतन
आपको बता दें एक आईएएस (IAS) की सैलेरी 56,100 रुपये से शुरू होती है जिसमें ट्रैवलिंग अलाउंस(TA), डीए(DA) और एचआरए(HRA) अलग से मिलता है. आईएएस की सैलेरी 2.50 लाख रुपये तक जाती है जो कि देश के कैबिनेट सचिव को मिलता है. वहीं यूजीसी के पे स्केल के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलेरी 57,700 रुपये से शुरू होती है. जो कि वाइस चांसलर के पद पर पहुंचने तक 2,25,000 रुपये तक जाता है.
जानिए IAS की सैलेरी
यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा उतीर्ण होने के बाद जब कोई आईएएस बनता है तो उसी सैलेरी 56,100 रुपये प्रति माह होती है जिसमें ट्रैवलिंग अलाउंस, डीए और एचआरए अलग से शामिल होता है. लेकिन जैसे ही कोई आईएएस 9 से 16 साल के अनुभव के बाद जिला कलेक्टर के पद पर पहुंचता है तो उसकी सैलेरी बढ़कर 78,800 से लेकर 1,18,500 रुपये हो जाती है जिसमें टीए+डीए+एचआरए अलग से शामिल है. जब भी कोई आईएएस प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद पर प्रमोशन के बाद पहुंचता है तो उसका वेतन बढ़कर 1,82,200 रुपये हो जाता है जिसमें टीए+डीए+एचआरए अलग से मिलता है. एक आईएएस के चीफ सेक्रेटरी ( Chief Seceretary) बनने के बाद उसे 2,25,000 रुपये वेतन मिलता है इसमें टीए+डीए+एचआरए अलग से दिया जाता है. एक आईएएस को कई प्रकार दूसरी सरकारी सुविधाएं भी शामिल है जिसमें बंगला, गाड़ी से लेकर सुरक्षा भी शामिल है.
कितनी होती है प्रोफेसर की सैलरी
बात करें प्रोफेसरों के वेतन की तो एक व्यक्ति जब प्रोफेसर बनने की सोचता है तो वो सबसे पहले अस्सिटेंट प्रोफेसर ( Assistant Professor) के पद पर तैनात होता है और उन्हें 57,700 रुपये वेतन के साथ टीए+डीए+एचआरए मिलता है. प्रोमोशन के बाद एसोसिएट प्रोफेसर ( Associate Professor) के पद पर पहुंचने के बाद 1,44,200 रुपये और प्रोफेसर (Professor) के पद पर प्रोमोशन के बाद 1,44,200 रुपये मिलता है जिसमें वेतन मिलता जिसमें टीए+डीए+एचआरए अलग से शामिल है.
यह भी पढ़ें:
GDP Data for 4th Quarter: आज आयेंगे 2021-22 के चौथी तिमाही के GDP के आंकड़े, 3.5 फीसदी रह सकता है GDP