अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नेटवर्क प्रोवाइडर्स कंपनियां लगातार अपने प्लान को आकर्षक बनाती रही हैं. ग्राहकों के इस्तेमाल के हिसाब से एक निश्चित अमाउंट के रिचार्ज के जरिए वे हर सुविधा देने का वादा करती हैं, जिसमें ग्राहकों को खास दिलचस्पी है. ऐसे में रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों के बीच ग्रहाकों को लुभाने की सबसे बड़ी चुनौती रहती है.
लॉन्ग रेंज के प्रीपेड प्लान में तकरीबन 600 रुपये या उनसे कम के अमाउंट में ये कंपनियां रिचार्ज प्लान पेश कर रही हैं. ऐसे में जियो की तरफ से 555 रुपए और एयरटेल की तरफ से 558 रुपये का प्लास ग्राहाकों को मुहैया कराया जाता है. इन प्लान्स के तहत ग्राहकों के लिए एक बड़ी समस्या होती है कि इनमें उनके लिए बेहतर प्लान कौन सा होगा. ऐसे में आज हम आपको इन दोनों प्लान के डीटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप यह अंदाजा लगा पाएंगे कि कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर साबित होगा.
एयरटेल
बात करें एयरटेल के प्लान की तो कंपनी की तरफ से लॉन्ग रेंज प्रीपेड रिचार्ज में 558 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 82 दिनों की वैधता मिलती है. प्लान के तहत कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस प्लान के तहत रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर और 82 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मौजूद रहेगी. इस प्लान के तरह कंपनी अपनी ऑनगोइंग कॉल्स के लिए यूजर्स से कोई शुक्ल नहीं काटेगी. इसके असावा एयरटेल की तरफ रोजाना 100 एसएमएस फ्री दिया जाएगा.
जियो
जियो की तरफ से लॉन्च किया 555 रुपये का प्लान भी 84 दिन की वैधता के साथ आता है. कंपनी का दावा है इस प्लान के तहत आईयूसी मिनट्स के बेनिफिट्स मिलेंगे. यानि ऑनगोइंग कॉल्स के लिए ग्राहकों की तरफ किसी तरह का कोई भुगतान कंपनी को नहीं किया जाएगा क्योंकि इस प्लान में पहले ही 3000 आईयूसी मिनट्स भी दिए जा रहे हैं. इस प्लान के तहत ग्राहक रोजाना 100 फ्री एसएमएस भेज पाएंगे. वहीं अन्य 84 दिनों के लिए ग्राहाकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. डेटा प्लान के तहत ग्रहकों को प्लान की वैधता तक रोजाना 2जीबी डेटा मुहैया कराया जाएगा.