कोटक वेल्थ हुरुन इंडिया ने 2020 की देश की 100 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस सूची के मुताबिक एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नडार मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 54,850 करोड़ रुपए है. वहीं द बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ को इस लिस्ट में 36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरा स्थान मिला है.


HCL के संस्थापक और चेयरपर्सन शिव नाडर की बेटी हैं रोशनी


 रोशनी नडार मल्होत्रा एचसीएल कॉर्पोरेशन में एग्जीक्युटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर हैं. इसके साथ ही वह एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन और शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी रह चुकी हैं. 38 वर्षीय रोशनी नाडर मल्होत्रा, एचसीएल के संस्थापक और चेयरपर्सन शिव नाडर की बेटी हैं. इस साल जुलाई महीने में आईटी की टॉप कंपनी एचसीएल ने ऐलान किया था कि उनके चेयरमैन शिव नडार पद छोड़ना चाहते हैं जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी रोशनी नडार को अपने साम्राज्य की बागडोर सौंप दी थी.


शिखर मल्होत्रा से की है शादी


28 वर्ष की उम्र में कंपनी की सीईओ बनने वाली रोशनी नडार मल्होत्रा दिल्ली में पैदा हुई और पली-बढ़ी हैं. उन्होंने वसंत वैली स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की, अमेरिका की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और इसी यूनिवर्सिटी के केल्लोग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से रोशनी ने एमबीए किया. रोशनी ने 2009 में एचसीएल कॉर्प में शामिल होने से पहले स्काई न्यूज यूके और सीएनएन अमेरिका के साथ समाचार निर्माता के तौर पर भी काम किया है. साल 2010 में उन्होंने एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन शिखर मल्होत्रा से शादी की थी और उनके दो बेटे अरमान और जहान हैं.


फोर्ब्स की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में भी थीं शामिल


वाइल्ड लाइफ और कंजर्वेशन में इंटरेस्ट रखने वाली रोशनी नडार मल्होत्रा ने साल 2018 में द हैविट्स ट्रस्ट की भी स्थापना की थी. इस ट्रस्ट का उद्देश्य देश के प्राकृतिक स्थानों और स्वदेशी प्रजातियों की सुरक्षा करना है. जिसमें स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और संरक्षण का अहम मिशन है. रोशनी साल 2019 में फोर्ब्स की 100 “ द् वर्ल्ड्स मोस्ट पॉवरफुल वुमेन” की लिस्ट में भी 54 वें स्थान पर रही थीं. इस लिस्ट में वह लगातार 2017 से 2019 तक बनी रहीं.


ये भी पढ़ें

साल 2019-20 का रिफंड आना शुरू हुआ, जानिए कैसे चेक करें इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस, क्लेम के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

बैंक अकाउंट के आधार से लिंक होने के ये हैं फायदे, इस आसान तरीके से जानें आपका आधार बैंक खाते से लिंक है या नहीं