Pizza Likely To Cost More: जानें क्यों टॉपिंग वाला पिज्जा खाना हो सकता है महंगा?
PizzaTo Cost More: होटल में खरीदकर पिज्जा खाने पर 5% का GST लगता है. लेकिन पिज्जा बेस अलग से खरीदने पर 12% का जीएसटी लगता है और वहीं घर पर पिज्जा की होमडिलिवरी कराने पर 18 फीसदी का जीएसटी लगता है.
Pizza Likely To Cost More: आने वाले दिनों में पिज्जा पर टॉपिंग कर खाने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. क्योंकि पिज्जा टॉपिंग पिज्जा के कैटगरी में नहीं आता है. हरियाणा के अपलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग ( AAAR) ने कहा है कि पिज्जा टॉपिंग पिज्जा नहीं है इसलिए उसे अलग से क्लासिफाई किए जाने की जरुरत है और उसपर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाना चाहिए.
माना जा रहा है कि अपलेट अथॉरिटी के इस रूलिंग के चलते पिज्जा पर लगने वाला टैक्स का मामला उलझ सकता है. दरअसल पिज्जा के बनाने और उसे बेचने के आधार पर जीएसटी लगाया जाता है. मसलन होटल में खरीदकर पिज्जा खाने पर 5 फीसदी का जीएसटी लगता है. लेकिन पिज्जा बेस अलग से खरीदने पर 12 फीसदी का जीएसटी लगता है और वहीं घर पर पिज्जा की होमडिलिवरी कराने पर 18 फीसदी का जीएसटी लगता है.
हरियाणा के अपलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग ( AAAR)ने कहा है कि पिज्जा टॉपिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाना चाहिए क्योंकि इसे बनाने का तरीका पिज्जा से अलग है. अथॉरिटी के मुताबिक टॉपिंग के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि पिज्जा टॉपिंग को चीज टॉपिंग बताकर बेचा जाता है जबकि ये चीज नहीं होता है इसलिए इसपर 18 फीसजी जीएसटी लगाया जाना चाहिए. अथॉरिटी के मुताबिक पिज्जा टॉपिंग में वेजिटेबल फैट का इस्तेमाल किया जाता है
आपको बता दें पिज़्ज़ा मेकर्स लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए हर तरह की टॉपिंग प्रयोग करते हैं जिसमें पीनट बटर,जेली, अंडे और मसले हुए आलू शामिल है. कई लोगों की पसंदीदा टॉपिंग है चिकन. दूसरी अन्य टॉपिंग है-मशरूम, एक्स्ट्रा चीज़, ग्रीन पेपेर और प्याज़.
ये भी पढ़ें