इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
अगर आप कोई भी इंश्योरेंस ले रहे हैं तो उसमें कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना आवश्यक है, खासतौर पर हिडन कंडीशंस का.
नई दिल्लीः आप कोई भी बीमा ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले ये सोच-विचार करना चाहिए कि बीमा करवाने का मकसद क्या है? आप कितने साल का बीमा ले रहे हैं. आपको बीमा से क्या लाभ होगा. बीमा में क्या-क्या. चीजें कवर होंगी. चलिए जानते हैं ऐसी ही और कौन सी अहम बातों का आपको ख्याल रखना है.
कुछ लोग बीमा तो करवा लेते हैं लेकिन उसमें मनी बैक पॉलिसी ले लेते हैं. इससे हर साल आपको बीमा पॉलिसी का कुछ एमाउंट वापिस मिल जाता है. जबकि ऐसी पॉलिसी को अच्छा नहीं कहा जाता क्योंकि इसका कवर लाभ ना के बराबर होता है. साथ ही, हर साल आने वाले रूपयों को यदि आप सही जगह इंवेस्ट नहीं कर पाते तो आपका बीमा करवाने का कोई लाभ नहीं होता. ऐसे में मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी से बचें.
जरूरी बातें-
- आपको हमेशा हर चीज़ का इंश्योरेंस करवानी चाहिए. फिर वो सेहत का हो, वाहन का हो या फिर भूमि का. हर महंगी चीज का बीमा करवाकर आप लाखों के नुकसान से बच सकते हैं.
- आप इंश्योरेंस करवाकर अपने वेतन से टैक्स को बचा सकते हैं.
- हमेशा ध्यान रखें ही बीमा पॉलिसी में कुछ नियम और शर्तें छिपी हुई होती हैं. इनके बारे में अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. जैसे बीमा के दौरान गंभीर रोगों या पहले से हुई बीमारी को कवर किया गया है नहीं. वाहन में किन कंडीशंस में बीमा मिलेगा.
- ये भी ध्यान रखें सिर्फ कंपनी की बीमा पॉलिसी पर निर्भर ना रहें. अपना निजी बीमा जरूर करवाएं क्योंकि आप ये नहीं जानते कि कब आपकी नौकरी चली जाए.
- समय-समय पर अपने बीमा और इसमें हो रही अपडेट्स के बारे में जानते रहें और समीक्षक के संपर्क में रहें.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.