Jobs: Twitter से निकाले गए कर्मचारियों के लिए राहत की खबर! ये इंडियन कंपनी अपने यहां दे रही नौकरी का मौका
Jobs: दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों के लिए KOO एक ऑफर लेकर आया है. इसके जरिए ट्विटर से निकाल दिए गए कर्मचारियों को नौकरी का शानदार मौका मिल रहा है.
Koo Jobs: दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आहट (Recession in World) सुनाई देने लगी है. ऐसे में कई दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसमें ट्विटर, फेसबुक की पेरेंट मेटा, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आदि जैसी कई कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को पिछले कुछ दिनों में नौकरी से निकाल दिया है. एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद से ट्विटर के 50 फीसदी एंप्लाइज की छंटनी कर दी गई थी. वहीं ट्विटर इंडिया (Twitter India) के भी आधे से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. ऐसे में इस कारण भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत बड़ा जॉब संकट पैदा हो गया है. अब ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. भारत में ट्विटर की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी Koo के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वह कई ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो उनकी कंपनी से जुड़ सकें.
KOO ट्विटर के पूर्व एंप्लाइज को रखेगी नौकरी पर
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस लोगों को आमंत्रित करना चाहते हैं जिन्हें हाल फिलहाल में नौकरी से निकाल दिया गया है. बता दें कि ट्विटर की तरह ही Koo भी एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Microblogging Platform) है जो पिछले कुछ वक्त में भारत में बेहद फेमस हो गया है. मयंक बिदावतका ने कहा है कि Koo उन सभी प्रतिभावान लोगों को नौकरी का मौका देना चाहती है जिन्हें ट्विटर से नौकरी से निकाल दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्विटर के पूर्व कर्मियों को रखकर कंपनी आगे का प्लान बढ़ाएगी और अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करेगी.
एलन मस्क ने कई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
आपको बता दें कि 28 अक्टूबर 2022 को ट्विटर के टेकओवर के बाद से ही लगातार यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म सुर्खियों में बना हुआ है. अपने कंपनी टेकओवर के बाद ही एलन मस्क ने ट्विटर के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद ट्विटर के कई बड़े अधिकारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद मस्क ने 50 फीसदी कर्मियों को भी नौकरी से निकाल दिया था. गौरतलब है कि मस्क ने ट्विटर को पूरे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद से ही वह कॉस्ट कटिंग करके कंपनी के घाटे को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
KOO कई और देशों में होगा लॉन्च
आपको बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद से भारत में KOO यूज करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में Koo के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा कि वह जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म को अलग-अलग देशों में लॉन्च करने जा रहे हैं. इसमें मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, बांग्लादेश, फिलीपींस जैसे देशों का नाम शामिल है. ऐसे में इसके लिए ज्यादा एंप्लाइज की जरूरत कंपनी को पड़ेगी. बता दें कि KOO भारत की कंपनी है और यह 3 साल पहले लॉन्च की गई है. इसे फिलहाल अबतक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
Isha Ambani: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के घर गूंजी किलकारियां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म