Indigo Share Price: इंडिगो (Indigo) ब्रांड के नाम से एयरलाइन ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के स्टॉक में आने वाले दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक का फेयर वैल्यू को बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है जो कि स्टॉक के मौजूदा लेवल से करीब 700 रुपये ज्यादा है. कोटक के इस रिपोर्ट के चलते स्टॉक में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर 2.86 फीसदी के उछाल के साथ 3599.80 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में एग्रीगेट एयरलाइंस को एक और वर्ष में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मार्केट लीडर इंडिगो का मुनाफा लगातार बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इन एग्रीगेट एयरलाइंस को मुनाफा बनाने के लिए एयर फेयर बढ़ाना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो इसका बड़ा फायदा इंडिगो को होगा. इससे इंडिगो के मुनाफा में जोरदार बढ़ोतरी होगी और सामान्य होने से पहले मुनाफे के पुराने ऐतिहासिक लेवल को पार कर सकता है. जिसके चलते कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इंटरग्लोब एविएशन का फेयर वैल्यू 4300 रुपये प्रति रहने का अनुमान जताया है.  


रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने अपनी हालिया में जारी किए गए रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में एग्रीगेट एयरलाइंस को 30 से 40 अरब रुपये का नुकसान हो सकता है. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष के तीन तिमाही के दौरान इंडिगो को 60 अरब रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. 


देश में बढ़ते ट्रैवल -टूरिज्म का इंटरग्लोब एविएशन को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक ने 88 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2024 में स्टॉक में करीब 22 फीसदी का उछाल आ चुका है. और 6 महीने में शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में स्टॉक का रेलंज 1865 रुपये से लेकर 3600 रुपये रहा है. इंटरग्लोब एविएशन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.39 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


India Real Estate: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 3 दिनों में बेच डाले 3000 करोड़ के घर, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्टॉक