चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 33 फीसदी बढ़ा, 1680 करोड़ रुपये के पार पहुंचा
31 मार्च 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 3,843 करोड़ रुपये पर रही है, जबकि इस अवधि में बैंक की ब्याज 4,060 करोड़ रुपये रहने का अनुमान किया गया था. वहीं पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,559.6 करोड़ रुपये रही थी.
कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 33 फीसदी बढ़ गया. 31 मार्च 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 1682 करोड़ रुपये पर रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी अधिक है. जबकि इस अवधि में बैंक के मुनाफे के 1800 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था. वहीं पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1267 करोड़ रुपये रहा था. 31 मार्च 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 3,843 करोड़ रुपये पर रही है, जबकि इस अवधि में बैंक की ब्याज 4,060 करोड़ रुपये रहने का अनुमान किया गया था. वहीं पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,559.6 करोड़ रुपये रही थी.
बैंक का एनपीए बढ़ा
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 0.5 फीसदी से बढ़कर 1.21 फीसदी पर रहा है. जबकि ग्राॉस एनपीए 2.26 फीसदी से बढ़कर 3.25 फीसदी पर पहुंच गया. चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछली तिमाही के 4.51 फीसदी से घटकर 4.39 फीसदी पर आ गई है. इस अवधि में बैंक की स्टैंडअलोन नेट इंटरेस्ट इनकम 3560 करोड़ से बढ़कर 3843 करोड़ रुपये पर आ गई है.
डिविडेंड का ऐलान
बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 0.90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान भी किया है. इस बीच, कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन और एमडी उदय कोटक ने कहा है कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. उनका कार्यकाल 2023 के दिसंबर महीने में खत्म हो रहा है. उदय कोटक ने यह बयान आरबीआई के उस निर्देश के मद्देनजर दिया है, जिसमें कहा गया है कि प्राइवेट बैंक के एमडी और सीईओ 15 साल से ज्यादा पद पर न रहें. उदय कोटक काफी लंबे समय से बैंक के एमडी और सीईओ हैं.
सस्टेनेबल फंड दे रहे हैं बढ़िया मुनाफा, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
वर्क फ्रॉम होम से गूगल को जबरदस्त फायदा, एक साल में ही बचा लिए 7400 करोड़ रुपये