FD Rates Hike: फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने का है प्लान? इन दो बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां चेक करें नई दरें
FD Rates: रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में इजाफा करना शुरू कर दिया है. दो बैंकों ने अभी हाल ही में एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है.
Fixed Deposit Rates Hike: भारतीय रिजर्व बैंक आज मौद्रिक नीति समिति की बैठक करने वाला है. इस बैठक में देशभर में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने और अपने ब्याज दरों के निर्धारण पर चर्चा करेगा. इस मीटिंग से पहले देश के दो बड़े बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बैंक है सार्वजनिक क्षेत्र का बड़ा बैंक यानी बैंक ऑफ इंडिया और प्राइवेट सेक्टर का बैंक यानी कोटक महिंद्रा बैंक. दोनों ही बैंकों ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाना का फैसला किया है.
बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाया FD पर ब्याज दर-
देश के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक यानी बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह ब्याज दर 1 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 2.85% से लेकर 5.75% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 777 दिन की स्पेशल ए45 फडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस स्पेशल एफडी स्कीम को 'स्टार सुपर ट्रिपल सेवन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम' कहते हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में-
- 7 से 45 दिन की एफडी पर-2.85%
- 46 से 179 दिन की एफडी-3.85%
- 180 से 1 साल से एफडी-4.60%
- 1 साल से 2 साल की एफडी (555 दिन को छोड़कर)-5.75%
- 555 दिन की एफडी-6.30%
- 2 साल से लेकर 3 साल तक-5.75%
- 777 दिन की एफडी-7.25%
- 3 से 5 साल तक की एफडी-6.25%
- 5 से 8 साल तक की एफडी-5.75%
- 8 से 10 साल तक की एफडी-5.75%
कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज दर-
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर 1 नवंबर से ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह दर 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.75% से लेकर 6.60% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3.25% से लेकर 6.70% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि की ब्याज दर के बारे में जानते हैं-
- 7-14 दिन- 2.75%
- 15-30 दिन- 3.00%
- 31-45 दिन- 3.25%
- 46-90 दिन- 3.50%
- 91-120 दिन- 4.00%
- 121-179 दिन- 4.25%
- 180 दिन- 5.50%
- 181-269 दिन- 5.50%
- 270 दिन- 5.50%
- 271-363 दिन- 5.75%
- 364 दिन-6.00%
- 365-389 दिन-6.10%
- 391 दिन से 23 महीने- 6.25%
- 23 महीने- 6.30%
- 23 महीने 1 दिन-2 साल से कम- 6.30%
- 2 से 3 साल से कम- 6.30%
- 3 से 4 साल से कम- 6.25%
- 4 से 5 साल से कम- 6.20%
- 5 से 10 साल तक- 6.20%
इन बैंकों ने भी FD रेट्स में किया इजाफा-
रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2022 अपनी समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार अपनी रेपो रेट में इजाफा किया है. इसके बाद से बैंक 4.00% से लेकर 5.90% तक ब्याज दर में इजाफा किया है. इसके बाद देश के कई बैंक यानी स्टेट बैंक (State Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक (Union Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), यस बैंक (Yes Bank) समेत कई बैंकों अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें-