होम लोन लेने वालों को लगा झटका! इस बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Home Loan Interest Rates: अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है.
Home Loan Interest Rates: अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. फेस्टिवल खत्म होने के बाद बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है. यानी अब अगर आप लोन लेते हैं तो आपको पहले की तुलना में ज्यादा लोन चुकाना होगा. बैंक की नई ब्याज दरें 9 नवंबर यानी कल से लागू हो जाएंगी.
0.05 फीसदी का हुआ इजाफा
आपको बता दें बैंक ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. इस इजाफे के बाद बैंक की होम लोन की दर 6.55 फीसदी से शुरू होगी. यह दरें 9 नवंबर से 10 दिसंबर 2021 तक लागू रहेंगी.
सितंबर में की थी ब्याज दरों में कटौती
बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, इससे पहले बैंक ने सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की थी, जिसके बाद बैंक की ब्याज दरें 6.50 फीसदी से शुरू हुई थी. ये दरें 8 नवंबर 2021 तक प्रभावी थी.
इन लोगों को पुरानी दर के हिसाब से देना होगा लोन
बैंक ने यह भी बताया कि जिन भी ग्राहकों के लोन 8 नवंबर 2021 तक अप्रूव हो गए हैं उन लोगों को पुरानी दर के हिसाब से ही ब्याज देना होगा.
किन ग्राहकों को मिल रहा था 6.5 फीसदी की दर से लोन
आपको बता दें जिन भी ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 800 और उससे ज्यादा था बैंक उन ग्राहकों को 6.5 फीसदी की दर से लोन दे रहे थे. वहीं, जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 750-799, 700-749 और 650-699 के बीच था उन ग्राहकों को 6.60 फीसदी, 6.80 फीसदी और 7.10 फीसदी की दर से लोन दे रहे थे.
सभी पर लागू होंगी नई दरें
कल से यानी 9 नवंबर से लागू होने वाली ब्याज दरें नए लोन लेने वालों के अलावा बैलेंस ट्रांसफर लोन पर भी लागू होंगी. इस ब्याज दर के तहत उधार ली जाने वाली लोन राशि की कोई सीमा नहीं होती है. बता दें कि लोन की दरें ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं.
यह भी पढ़ें:
नौकरी छोड़ शुरू कर दें ये बिजनेस, होगी 15 से 18 लाख तक की कमाई, सरकार भी शुरू करने में करेगी मदद