मुंबईः कोटक महिंद्रा बैंक ने जानकारी दी है कि नोटबंदी के बाद उसके ग्राहकों से चैक बुक की मांग 5 गुना बढ़ गई है. बैंक के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उदय कोटक ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि पहले जहां चेक बुक के लिए ज्यादा रिक्वेस्ट नहीं आती थीं वहीं 9 नवंबर के बाद से नोटबंदी लागू होने के बाद बैंक के चेक बुक के जरिए ट्रांजेक्शन में काफी तेजी से इजाफा हुआ है.


उन्होंने कहा कि चैकबुक की मांग 5 गुना बढने के कारण चैकबुक मिलने का वेटिंग पीरियड भी बढ़ा है, उन्होंने कहा कि ‘चैकबुक छापने वाले मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं,’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कार्ड और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल भी बढ़ा है जो कि इस बात का संकेत है कि लोग तेजी से कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ रहे हैं,


उदय कोटक ‘नेत्रहीनों के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट’ को समर्थन देने के लिये आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे, इसका आयोजन यहां अगले सप्ताह होगा, उन्होंने कहा कि इस समय बैंकों के समक्ष जो सबसे बड़ी समस्या है वह ग्राहकों को पाने और उनको सेवायें देने की उंची लागत की है, उन्होंने कहा कि उनका बैंक 2017 में इसमें कमी लायेगा.