Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आपने भी करा रखी है FD तो हो गया ये बड़ा बदलाव, जल्दी करें
Bank FD Rates: अगर आपका भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है.
![Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आपने भी करा रखी है FD तो हो गया ये बड़ा बदलाव, जल्दी करें kotak mahindra bank fd rates bank fd interest rates fixed deposit calculator senior citizens Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आपने भी करा रखी है FD तो हो गया ये बड़ा बदलाव, जल्दी करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/f131320d9ab902f3ab7903feaf27e5d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kotak Mahindra Bank FD Rates: अगर आपका भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC Bank और केनरा बैंक के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की नई ब्याज दरें 9 मार्च से लागू हो गई हैं.
7 दिन से 10 साल तक की करा सकते हैं एफडी
आपको बता दें बैंक की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये तक के फिक्सड डिपॉजिट पर ही लागू होंगी. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा दी जाती है. बैंक इस समय ग्राहकों को 7 दिन की एफडी पर 2.5 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है.
आइए चेक करें लेटेस्ट बैंक एफडी रेट्स-
अब मिलेगा 5 फीसदी ब्याज
इस समय बैंक ग्राहकों को 365 से 389 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर 5 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है. वहीं, पहले इस अवधि की एफडी पर 4.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. इसके अलावा अगर 7 से 120 दिन की एफडी का बात करें तो ग्राहकों को इन पर 2.5 फीसदी से लेकर 3 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन ग्राहकों को बैंक 0.50 फीसदी का एक्सट्रा फायदा मिलता है. बता दें ज्यादातर सभी बैंक सीनियर सिटीजन्स को एक्सट्रा ब्याज का फायदा देते हैं.
चेक करें HDFC ने कितनी बढ़ाई ब्याज दरें?
एचडीएफसी बैंक ने एक साल के एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है और नई दरें 4.9 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गया है. 3 साल से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरें 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गया है.
चेक करें केनरा बैंक एफडी रेट्स
इसके अलावा केनरा बैंक ने एक साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया गया है जबकि एक-दो साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इसे 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि 2-3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.20 फीसदी और 3-5 साल के लिए जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी कर दी गई है जो पहले 5.25 फीसदी थी.
PM Awas Yojana की आ गई सब्सिडी! जल्दी से चेक करें आपके खाते में आया है पैसा या नहीं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)