Kotak Mahindra Bank Hikes FD-RD Rates: डिपॉजिटर्स के लिए खुशखबरी, कोटक महिंद्रा बैंक ने FD और RD पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
निजी क्षेत्र के इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट्स दोनों पर ही ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है.
![Kotak Mahindra Bank Hikes FD-RD Rates: डिपॉजिटर्स के लिए खुशखबरी, कोटक महिंद्रा बैंक ने FD और RD पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी Kotak Mahindra Bank Hikes FD-RD Rates Upto 25 Basis Points, Know Details here Kotak Mahindra Bank Hikes FD-RD Rates: डिपॉजिटर्स के लिए खुशखबरी, कोटक महिंद्रा बैंक ने FD और RD पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/01/03080851/5-kotak-Mahindra-Banjk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kotak Mahindra Bank Hikes FD And RD Rates: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने डिपॉजिटर्स को सौगात देने का ऐलान किया है. निजी क्षेत्र के इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit) और रेकरिंग डिपॉजिट्स( Recurring Deposit) दोनों पर ही ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. कोटक बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एक से तीन साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. नई दरें 17 अगस्त 2022 से लागू हो गई है.
कितना बढ़ा एफडी पर रेट्स
365 से 389 दिनों के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों को 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है. 390 दिनों से लेकर तीन साल तक के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों को 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया गया है. तीन साल से लेकर 10 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 5.90 फीसदी पर बरकरार है.
कितना बढ़ा रेकरिंग डिपॉजिट रेट्स
कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी के साथ रेकरिंग डिपॉजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. 6 महीने तक के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 6 से 9 महीने के अवधि वाले रेकरिंग डिपॉजिट पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा. 12 महीने के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों को 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है.
रेपो रेट बढ़ने के बाद बढ़े रहे FD-RD रेट्स
आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र के बैंक लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट से लेकर रेकरिंग डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाते जा रहे हैं. आरबीआई के फैसले के बाद से एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी जैसे बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें
Salary Hike In 2023: कॉरपोरेट जगत 2023 में औसतन 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है वेतन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)