Kotak Mahindra Bank ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, जानें अब ग्राहकों को कितना मिलेगा फायदा?
Kotak Mahindra Bank: अगर आपने भी इस बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (FD interest rates) करा रखा है या फिर आपका कराने का प्लान है तो आज से आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा
Bank FD Rates: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी इस बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (FD interest rates) करा रखा है या फिर आपका कराने का प्लान है तो आज से आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्याज दरों (Fixed Deposite) में इजाफा कर दिया है. बता दें ये इजाफा 2 करोड़ रुपये तक के फिक्सड डिपॉजिट पर किया गया है. बैंक की नई दरें आज से यानी 12 अप्रैल से लागू हो गई हैं.
मिलेगा 25 बेसिस प्वाइंट का एक्सट्रा फायदा
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है यानी एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की है. आज से आपको अपने फिक्सड डिपॉजिट पर 25 बेसिस प्वाइंट का एक्सट्रा फायदा मिलेगा.
कितने दिन की करा सकते हैं FD?
आपको बता दें बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दे रहा है. इसमें आपको 2.50 फीसदी से लेकर 5.60 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन लोगों को 3 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. बैंक सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस प्वाइंट का एक्सट्रा फायदा दे रहा है.
आइए चेक करें Kotak Mahindra Bank FD Latest Rates-
कितना मिलेगा ब्याज?
बैंक ग्राहकों को 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 2.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 31 दिन से 90 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 91 दिन से 120 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 121 दिन से 179 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा अगर आप 180 दिन से लेकर 363 दिन का फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
कई बैंक ब्याज दरों में कर चुके हैं बदलाव
आपको बता दें हाल ही में कई बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. SBI से लेकर PNB, HDFC Bak और ICICI Bank समेत कई बैंकों ने ब्याज दरों में बदलाव किया है.
यह भी पढ़ें:
EPFO ने दी बड़ी खुशखबरी! अब घर बैठे हो जाएगा ये जरूरी काम, करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा
Multibagger Stock ने निवेशकों को बनाया लखपति, सिर्फ 18 महीने में 1 लाख बन गए 18 लाख, जानें कैसे?