FD Rate Hike: एचडीएफसी बैंक के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का किया ऐलान
कोटक महिंद्रा बैंक ने 3 से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. नई दरें 23 फरवरी 2022 से लागू मानी जाएगी.
Kotak Mahindra Bank Hikes FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट में गाढ़ी कमाई जमा करने वालों के लिए खुशखबरी है. निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंकों में एक कोटक महिंद्रा बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 3 से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. नई दरें 23 फरवरी 2022 से लागू मानी जाएगी.
कोटक महिंद्रा बैंक ने 3 से 5 साल के अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब इस अवधि वाले एफडी पर 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.40 फीसदी मिला करता था. दूसरे अवधि वाले एफडी पर कोई बदलाव वहीं किया गया है. कोटक महिंद्रा बैंक 7 से 30 दिन वाले एफडी पर 2.5 फीसदी, 31 से 90 दिनों वाले एफडी पर 2.75 फीसदी और 91 से 120 दिन वाले एफडी पर 3 फीसदी ब्याज बैंक दे रहा है.
देश की दिग्गज निजी बैक एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक HDFC Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर 5 से 10 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की नई दरें 14 फरवरी 2022 से लागू हो गया है. एचडीएफसी बैंक ने एक साल के एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है और नई दरें 4.9 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गया है. 3 साल से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरें 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गया है.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने 2 साल से ज्यादा अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर चुका है. एसबीआई ने 15 फरवरी 2022 से 2 साल से ज्यादा अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. एसबीआई के वेबसाइट के मुताबिक 2 साल से लेकर 3 साल के बीच के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्लाइंट की बढ़ोतरी की गई है. अब 5.20 फीसदी के दर से ब्याज मिलेगा. 3 साल से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा. 5 साल से 10 साल के अवधि वाले एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानि 5.20 फीसदी ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगा.
ये भी पढ़ें