Loan Costly: कोटक महिंद्रा बैंक ने महंगी कर दी लोन की ब्याज दरें, जानिए कितने बढ़ गए रेट
Kotak Mahindra Bank MCLR Increased: निजी बैंकों में से एक दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका लगा है क्योंकि बैंक नेअपने लोन के एमसीएलआर दरों में इजाफा कर दिया है.
Kotak Mahindra Bank: निजी बैंकों में से एक, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने कई लोन के लिए एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को अब से कर्ज महंगा मिलेगा. बैंक ने अपने अलग-अलग टेन्योर के लोन के लिए ब्याज की दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है.
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक जानिए नई ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक विभिन्न टेन्योर के लोन के लिए ब्याज की दरें 8.35 फीसदी से लेकर 9.35 फीसदी के बीच रहेंगी. ये बढ़ी हुई ब्याज दरें आज 16 मई से प्रभाव में आ गई हैं. बता दें कि एमसीएलआर के रेट वो दर होते हैं जिनके आधार पर कैलकुलेट करके बैंक अपने लोन की ब्याज दरें तय करते हैं.
हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक के अतिरिक्त कई और बैंकों ने भी दरों में बदलाव किया है
सरकारी सेक्टर के बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने फरवरी में अपने लैंडिंग रेट्स में 5 बीपीएस या 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपने एमसीएलआर में इजाफा किया है और अपने एमसीएलआर लिंक्ड लोन के रेट में 0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है. अप्रैल में साउथ इंडियन बैंक ने अपने कर्ज की दरों में 5-10 बीपीएस का इजाफा कर दिया था.
आरबीआई ने दरों में किया था इजाफा
आरबीआई ने पिछले साल यानी मई 2022 से रेपो रेट में जो इजाफा करना शुरू किया था वो इस साल तक आते-आते कुल 250 बीपीएस के इजाफे में तब्दील हो गया था. फिलहाल आरबीआई का रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है. इसके बाद से ही बैंकों ने भी इन बढ़ी हुई ब्याज दरों का असर ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया था.
6-8 जून को होगी आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक
अगले महीने यानी जून में 6-8 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी और 8 जून को आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा. हालांकि हाल के महंगाई दर के घटते आंकड़ों के चलते इस बार उम्मीद है कि आरबीआई दरों में कटौती कर सकता है.
ये भी पढ़ें
7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी होगा