(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FD Rate Hike: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! FD स्कीम पर मिलेगा ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट
FD Rate Hike: कई बड़े बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब केनरा बैंक ने भी सेविंग खाते और एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
Kotak Mahindra Bank FD Rate Hike: देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक पिछले कुछ समय में अपनी एफडी (FD Scheme), सेविंग अकाउंट (Saving Account) और लोन की ब्याज दरों (Loan Offers) में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसका कारण है रिजर्व बैंक (Reserve Bank) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी. हाल ही में रिजर्व बैंक ने देश में बढ़ रही महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कुछ खास कदम उठाए हैं. इसमें सबसे अहम कदम हैं रेपो रेट में बढ़ोतरी. इस फैसले के बाद ही लगातार सभी बड़े और छोटे बैंकों और NBFC ने अपने कर्ज महंगे कर दिए हैं. साथ ही एफडी और सेविंग खाते पर ज्यादा रिटर्न भी मिल रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बार फिर अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.
बैंक ने अपने अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 1 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि की एफडी पर 2.50% से लेकर 5.90% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. तो चलिए हम आपको बैंक द्वारा एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दर के बारे में बताते हैं-
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 2 करोड़ से कम की FD पर मिलता है यह ब्याज-
- 7-14 दिन- 2.50%
- 15-30 दिन- 2.50%
- 31-45 दिन- 3.00%
- 46-90 दिन- 3.00%
- 91-120 दिन- 3.50%
- 121-179 दिन- 3.50%
- 180 दिन- 4.75%
- 181-269 दिन- 4.75%
- 270 दिन- 4.75%
- 271-363 दिन- 4.75%
- 364 दिन-5.25%
- 365-389 दिन-5.50%
- 391 दिन से 23 महीने- 5.75%
- 23 महीने- 5.75%
- 23 महीने 1 दिन-2 साल से कम- 5.75%
- 2 से 3 साल से कम- 5.75%
- 3 से 4 साल से कम- 5.90%
- 4 से 5 साल से कम- 5.90%
- 5 से 10 साल तक- 5.90%
इन बैंकों ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव-
हाल ही में कई बड़े बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी सेविंग खाते (Saving Account) और एफडी (Fixed Deposit Account) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें-
Gold Silver Price Today: सोने के दाम में दर्ज की गई बड़ी उछाल, जानें सोना-चांदी का आज के लेटेस्ट रेट