Kotak Mahindra Bank Rates: निजी सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इसके बाद बैंक के खाताधारकों और एफडीधारकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक के खाताधारकों और डिपॉजिटर्स के लिए ये अच्छी खबर है. 


सेविंग खाते पर कितनी बढ़ी ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट्स यानी बचत खाते पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने अब अपनी ब्याज दरों को बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया है जो कि पहले 3.5 फीसदी पर थी. बैंक की ये नई दरें 13 जून यानी अगले सोमवार से लागू हो जाएंगी.


निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खाते में 50 लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ाकर चार फीसदी करने की घोषणा की है. एक दिन पहले ही रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर रेपो को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.9 फीसदी किया है. बैंक ने बयान में कहा कि मियादी जमा दरें भी 0.25 फीसदी तक बढ़ाई गईं हैं.


बयान के अनुसार बचत खाते में 50 लाख रुपये से अधिक के दैनिक शेष (बैलेंस) पर अब चार फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. पहले यह दर 3.50 फीसदी थी. वहीं 50 लाख रुपये से कम की जमा पर 3.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.


बैंक एफडी पर कितनी बढ़ी दरें
कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों पर 15 आधार अंकों यानी 15 बेसिस पॉइंट तक का इजाफा कर दिया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने एफडी पर ब्याज दरों में जो इजाफा किया है वो 10 जून 2022 यानी कल से लागू हो जाएंगी.


जानें बैंक की अलग-अलग अवधि की ब्याज दरों का रेट
बैंक ने एक साल से ज्यादा टेन्योर वाले बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है. 
कोटक महिंद्रा बैंक ने 365-389 दिन की एफडी की ब्याज दरों को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने 390 दिन की एफडी की ब्याज दरों को 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दिया है.
391 दिनों से 23 महीनों यानी 2 साल से कम की अवधि पर ब्याज दरों को 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दिया है. 


ये भी पढ़ें


Bank Strike: जून में फिर बैंक हड़ताल की आहट, जानिए क्यों और कब हो सकती है स्ट्राइक- क्या 3 दिन बंद रहेंगे बैंक


RBI take on Digital Loan: डिजिटल लोन देने वाले प्लेटफॉर्म के लिए जल्द ही रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाएगा रिजर्व बैंक