Kotak Mahindra Bank Q1 Result: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वित्त वर्ष 2022-2023 के अप्रैल से जून की तिमाही के नतीजों (Kotak Mahindra Bank Q1 Result) की घोषणा कर दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया है कि इस तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 26.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इसमें बैंक ने कुल 2,071.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वहीं पिछले साल की पहली तिमाही में बैंक को करीब 1641 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. ऐसे में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को पिछले साल के मुकाबले 430 करोड़ रुपये का अधिक मुनाफा हुआ है.


ब्याज से हुआ इतना लाभ
इस साल कोटक महिंद्रा बैंक को ब्याज के जरिए आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल यह आकड़ा 3,941.70 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में बैंक को शुद्ध ब्याज आय यानी एनआईआई में 19.20 प्रतिशत दर्ज की गई है.


बैंक के NPA में भी सुधार
बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट (Non Performing Asset) में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस साल बैंक का एनपीए कुल 6,379 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल के मुकाबले 1.40 प्रतिशत कम हैं. पिछले साल पहले तिमाही में बैंक का एनपीए करीब 6,470 करोड़ रुपये रहा है. वहीं अगर सालाना एनपीए की बात करें तो यह बढ़ा है. पिछले साल के मुकाबले इसमें 0.70 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले साल यह आंकड़ा 1,737 करोड़ था जो इस साल बढ़कर करीब 1,749 रुपये हो गया है.  


बैंक का हुआ इतना इनकम
कोटक महिंद्रा बैंक को वित्त वर्ष 2022-2023 में 11,658.94 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. वहीं पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में बैंक ने कुल 12,571.61 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले बैंक की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन, नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी का कारण यह है कि इस साल बैंक ने अपने खर्चों में कटौती की है. पिछले साल बैंक का ऑप्शनल खर्च करीब 6,342.83 करोड़ रुपये जो इस साल घटकर करीब 6,342.83 करोड़ रुपये हो गया है.


बढ़ रहा बैंक का नेटवर्क
कोटक महिंद्रा बैंक को कस्टमर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बैंक के पिछले साल करीब 2.68 करोड़ ग्राहक थे जो इस साल बढ़कर 3.45 करोड़ ग्राहक हो गए हैं. वहीं इसकी देशभर में कुल 1702 ब्रांच हैं और 2,761 एटीएम है. बैंक की कुल ब्रांच में बड़े शहरों में 45 प्रतिशत ब्रांच हैं. वहीं शहरी इलाकों में 21 प्रतिशत ब्रांच है और 34 प्रतिशत ब्रांच छोटे शहरों या गांव में हैं.


ये भी पढ़ें-


Railway Update: आज रेलवे ने 194 ट्रेनों को किया रद्द और 24 डायवर्ट, चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस


ITR Filing Last Date: आईटीआर भरने की अंतिम तिथि पर बैंक रहेंगे बंद, इन बातों का रखें ध्यान