एक्सप्लोरर
Advertisement
कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी घटाईं, ग्राहकों को झटका
कोटक महिंद्रा बैंक में 1 लाख रुपये से ज्यादा के जमा पर अब 4 फीसदी ब्याज मिलेगा जो कि पहले 4.50 फीसदी था.
नई दिल्लीः प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के सेविंग बैंक अकाउंट पर ब्याज 0.50 फीसदी घटा दिया है. इससे पहले, बैंक ने पिछले महीने डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था. बैंक के सेविंग अकाउंट पर घटी हुई दरें 25 मई से लागू हो गई हैं.
बैंक ने एक बयान में कहा कि एक लाख रुपये से ज्यादा की दैनिक जमा रकम पर ब्याज 4 फीसदी मिलेगा जो पहले 4.50 फीसदी था. वहीं उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 फीसदी होगा. इसका मतलब है कि एक लाख रुपये से कम के डिपॉजिट पर बैंक 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
बैंक लगातार कम कर रहे हैं ब्याज दरें
ब्याज दर में बदलाव भारतीय नागरिकों के जमा खातों पर ही लागू होगा. रिजर्व बैंक के नीतिगत दर कम किये जाने के साथ साथ अभी कर्ज की मांग कम होने से बैंकों की ब्याज दरें कम हो रही हैं.
एसबीआई दे रहा है 2.75 फीसदी ब्याज
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बचत जमा खाते पर 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है जबकि यस बैंक समेत दूसरे बैंकों ने डिपॉजिट पर आने वाले समय में ब्याज घटाए जाने के संकेत दिये हैं.
कोटक की पहचान थी ज्यादा ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक की पहचान निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक के तौर पर होती थी लेकिन पिछले कुछ समय से बैंक लगातार ब्याज दरों में कटौती कर रहा है.
ये भी पढ़ें
देश में ट्रैवल, टूरिज्म सेक्टर पर भारी खतरा, 40 फीसदी कंपनियों के बंद होने के आसार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion