Kotak Mahindra Bank Q3 Result: निजी क्षेत्र की कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के लिए उसका एकल शुद्ध लाभ 15 फीसदी बढ़कर 2131 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ 1854 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी थी.
कोटक महिंद्रा बैंक की आय चार फीसदी बढ़कर 8200 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंची
कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय चार फीसदी बढ़कर 8,260.48 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 7,950 करोड़ रुपये थी.
कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 15 फीसदी बढ़कर 2131 करोड़ रुपये हुआ
एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 3,403 करोड़ रुपये हो या जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 2,602 करोड़ रुपये था. हालांकि एकीकृत आधार पर आय 14,671 करोड़ रुपये से कम होकर 14,176 करोड़ रुपये हो गई थी.
PNB के नतीजे भी जानें
PNB का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1,126.78 करोड़ रुपये पर
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,126.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. फंसे हुए लोन में मामूली कमी के चलते पीएनबी का मुनाफा बढ़ा. बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 506.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल आय घटकर 22,026.02 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 23,298.53 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक का एनपीए मामूली सुधार के साथ 12.88 फीसदी पर आ गया, जो इससे एक साल पहले 12.99 फीसदी था.
मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए दिसंबर, 2021 के अंत तक 97,258.67 करोड़ रुपये था, जबकि इससे एक साल पहले यह 94,479.33 करोड़ रुपये था. हालांकि, शुद्ध एनपीए अनुपात 4.03 फीसदी (26,598.13 करोड़ रुपये) से बढ़कर 4.90 फीसदी (33,878.56 करोड़ रुपये) हो गया.
ये भी पढ़ें
Cooking Oil Prices: इस वजह से सरसों तेल हो रहा है लगातार महंगा, बाकी Edible Oil की कीमतों में सुधार