Kothari Products: एक ऐलान और शेयर बन गया तूफान, खरीदने वालों की लगी होड़, 197 रुपये है कीमत
कंपनी के शेयरों में आज यानी 30 दिसंबर 2024 को जबरदस्त तेजी देखी गई. स्टॉक में 7 फीसदी से अधिक उछाल आया, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 210 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई.
शेयर बाजार में किसी भी शेयर के उतार-चढ़ाव के पीछे उससे जुड़ी खबरों का बड़ा हाथ होता है. निगेटिव खबरें जहां, शेयरों की कीमत कौड़ियों के भाव कर देती हैं, वहीं पॉजिटिव खबरें उन्हें आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा देती हैं. ऐसी ही एक खबर कोठारी प्रोडक्ट्स को लेकर आई है. कंपनी के एक ऐलान के बाद से इसके शेयर तूफान हो गए हैं और खरीदारों की होड़ लग गई है.
आज रही गजब की तेजी
कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में आज यानी 30 दिसंबर 2024 को जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक उछाल आया, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 210 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई. हालांकि, बाजार बंद होते-होते इसके शेयर 197.28 रुपये पर आ गए.
क्यों आई अचानक तेजी
दरअसल, कंपनी ने 27 दिसंबर को एक्सचेंज में फाइलिंग के जरिए बताया कि वह अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक शेयर है, उन्हें एक और शेयर मुफ्त में मिलेगा. इस घोषणा के बाद से कोठारी प्रोडक्ट्स के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा सकती है. बीते दो दिनों में शेयर की कीमतों में कुल 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है.
तीसरी बार बोनस शेयर जारी करेगी कंपनी
कोठारी प्रोडक्ट्स इससे पहले भी दो बार बोनस शेयर जारी कर चुकी है. पहली बार 2014 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे. इसके बाद 2016 में 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए गए. अब यह तीसरा मौका है जब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है.
शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी
बोनस शेयर जारी करने के साथ ही, कोठारी प्रोडक्ट्स ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी को 31.5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 61.5 करोड़ रुपये करने का भी फैसला किया है. हालांकि, बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है. निवेशकों को इसके लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. 26 दिसंबर को शेयर 227.35 रुपये के 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंचा था, जबकि मार्च 2024 में इसका न्यूनतम स्तर 111.15 रुपये था. इस महीने अब तक शेयरों में 30 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं, पिछले छह महीनों में ये तेजी 50 फीसदी थी. जबकि, एक साल में इस शेयर में 61 फीसदी की वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने डुबा दिया Rekha Jhunjhunwala का पैसा, यहां देखें कितना हुआ लॉस