इस ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, तूफान बना शेयर, इतने रुपये बढ़ गई कीमत
KPI ग्रीन एनर्जी को कोल इंडिया से 300 मेगावॉट एसी ग्राउंड माउंटेड सोलर पीवी प्लांट के निर्माण का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में स्थापित किया जाएगा.
![इस ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, तूफान बना शेयर, इतने रुपये बढ़ गई कीमत KPI Green Energy Company gets a big order from Coal India shares hit an upper circuit इस ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, तूफान बना शेयर, इतने रुपये बढ़ गई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/03/6acd0275c0db2032b82e9151824ed42b1733232700647617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोलर एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी ने एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे उसके शेयरों में मंगलवार को शानदार तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर बीएसई पर 5% बढ़कर 818.20 रुपये के अपर सर्किट पर बंद हुए. यह उछाल कंपनी को मिले 1311 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद आया है.
कंपनी को मिला सबसे बड़ा ऑर्डर
KPI ग्रीन एनर्जी को कोल इंडिया से 300 मेगावॉट एसी ग्राउंड माउंटेड सोलर पीवी प्लांट के निर्माण का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में स्थापित किया जाएगा. इसके तहत 5 वर्षों तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) की सेवाएं भी शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) आधार पर पूरा किया जाएगा.
चार साल में 8911% का रिटर्न
KPI ग्रीन एनर्जी का प्रदर्शन निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहा है. 10 दिसंबर 2020 को कंपनी का शेयर मात्र 9.08 रुपये पर था, जबकि 3 दिसंबर 2024 को यह 818.20 रुपये पर पहुंच गया. पिछले चार वर्षों में स्टॉक में 8911% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले तीन सालों में इसमें 1687% की तेजी देखने को मिली और यह 45 रुपये से बढ़कर 800 रुपये के पार चला गया. पिछले एक साल में स्टॉक में 106% का उछाल आया है.
बोनस और स्टॉक स्प्लिट
कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन के चलते अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर भी दिए हैं. जनवरी 2023 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए गए. इसके बाद, फरवरी 2024 में 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर दिए गए. इसके अलावा, जुलाई 2024 में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया था.
सोमवार को कैसा था प्रदर्शन?
सोमवार को KPI ग्रीन एनर्जी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 779 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि, सालभर पहले यह शेयर 400 रुपये से नीचे था. 12 अगस्त 2024 को स्टॉक ने अपना 52 हफ्ते का हाई 1116 रुपये छुआ था. वहीं 52 हफ्ते के लो की बात करें तो ये 375 रुपये रहा है. वर्तमान में, स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से लगभग 30% गिरा हुआ है.
KPI ग्रीन एनर्जी का यह ऑर्डर और सौर ऊर्जा में बढ़ती मांग इसे भविष्य में मजबूत स्थिति में ला सकता है. कंपनी के रिकॉर्ड और ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए यह स्टॉक निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: SIP Scheme: SBI का कमाल, 2500 की SIP ने बना दिया करोड़पति, जानें आप कैसे कर सकते हैं निवेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)