Krishna Defense IPO: देश के आईपीओ बाजार में लगातार नई-नई कंपनियों के आईपीओ के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कृष्णा डिफेस का आईपीओ 25 मार्च 2022 से खुलने वाला है, इस इश्यू का साइज ज्यादा बढ़ा नहीं है पर इसके जरिए कंपनी की 30,48,000 नए शेयर जारी करने की योजना है. कंपनी की इस इश्यू के जरिए वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने की योजना है और अपने कॉरपोरेट और अन्य खर्चों को पूरा करने की योजना है.
यहां आप इस कंपनी के आईपीओ के बारे में जरूरी बातें जान सकते हैं-
1. कृष्णा डिफेंस का आईपीओ 25 मार्च को खुलेगा और 29 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
2. कृष्णा डिफेंस का आईपीओ एनएसई एक्सचेंज पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 6 अप्रैल 2022 होगी.
3. कृष्णा डिफेंस के शेयरों का अलॉटमेंट 1 यानी पहली अप्रैल 2022 तक हो जाने की संभावना है.
4. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 7 से 39 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
5. इस इनीशियल पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी की 11.89 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और ये ज्यादा बड़ा इश्यू नहीं है.
6. एक निवेशक सिर्फ एक लॉट के लिए आवेदन कर सकता है और एक लॉट में 3000 शेयर्स हैं. इश्यू में निवेश करने के इच्छुक बिडर केवल लॉट में ही निवेश कर सकते हैं.
7. एक निवेशक अधिकतम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है और इसके तहत इंवेस्टमेंट लिमिट 1,17,000 रुपये है जिसका हिसाब (39 X 3000) के हिसाब से आता है.
8. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी और इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 3,048,000 शेयर जारी करेगी.
9. कृष्णा डिफेंस के एसएमई आईपीओ का ऑफिशयल रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है.
10. कृष्णा डिफेंस के आईपीओ के आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 100 फीसदी से घटकर 73.38 फीसदी पर आ जाएगी.
ये भी पढ़ें