KRN Heat Exchanger & Refrigeration IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन के आईपीओ में आवेदन के लिए निवेशक ऐसे टूट पड़े कि ये आईपीओ कुल 212.20 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. संस्थागत, गैर-संस्थागत निवेशकों और रिटले निवेशकों तीनों ही कैटगरी के निवेशकों की ओर से आईपीओ को जबरदस्त रेस्पांस मिला है. केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन नए शेयर्स जारी कर आईपीओ के जरिए 341.95 करोड़ रुपये जुटा रही है. 


सभी कैटगरी के निवेशकों ने जमकर किया निवेश 


 केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन के आईपीओ में क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) के लिए 31,07,455 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे  पर इन निवेशकों की ओर से 78,63,00,710 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी कुल 253.04 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों  (Non Institutional Investors) के लिए आईपीओ में 23,87,215 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 1,02,21,59,840 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 429.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 54,98,330 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और रिटेल निवेशकों का कैटगरी कुल 94.98 गुना सब्सक्राइब हुआ है.  


3 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग 


केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन के आईपीओ का साइज 341.95 करोड़ रुपये का है और 10 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी ने 209 से 220 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. 65 शेयरों का एक लॉट है और 25 सितंबर को आईपीओ खुला था और 27 सितंबर को आईपीओ क्लोज हुआ है. 30 सितंबर को अलॉटमेंट तय किया जाएगा. एक अक्टूबर 2024 को निवेशकों को रिफंड भेजा जाएगा और इसी दिन डिमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जायेंगे और 3 अक्टूबर 2024 को आईपीओ की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी.   


दिग्गज एसी कंपनियां हैं क्लाइंट्स 


आईपीओ मे जुटाये जा रहे है रकम से कंपनी अपनी सब्सिडियरी में निवेश कर नीमराना, अलवर, राजस्थान में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. और बाकी बचे रकम को कॉरपोरेट कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा.  केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन फिन और ट्यूब-टाइप हीट एक्सचेंजर की दिग्गज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है. कंपनी के क्लाइंट्स के लिस्ट में दिग्गज कंपनियों के नाम हैं जिसमें डायकिन, ब्लू स्टार, वोल्टास और किर्लोस्कर चिल्लर्स शामिल है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स यूएई, अमेरिका, इटली, सउदी अरब, जर्मनी और नार्वे में भी एक्सपोर्ट करती है.  


जोरदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद 


केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन के आईपीओ का जीएमपी 270 रुपये पर है. इसका मतलब हुआ कि स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक 490 रुपये यानि आईपीओ प्राइस से करीब 123 फीसदी के उछाल के साथ लिस्ट होने के आसार हैं. यानि इस आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए उनकी तो लॉटरी लगने वाली है. 


ये भी पढ़ें 


China Cash Handout: चीन की शी जिनपिंग सरकार अपने नागरिकों को इस दिन देगी कैश, अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने की तैयारी