शेयर बाजार में अभी आईपीओ की धूम मची हुई है. हर सप्ताह बाजार में दनादन आईपीओ खुल रहे हैं. आने वाले दिनों में कई मेगा आईपीओ कतार में खड़े हैं. निवेशकों को इन आईपीओ से खूब कमाई भी हो रही है. हाल ही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने लिस्ट होते ही निवेशकों को 100 फीसदी से ऊपर का रिटर्न दे दिया था. अभी एक और आईपीओ कतार में है, जो पैसे डबल करने के संकेत दे रहा है.


इतना बड़ा होगा केआरएन हीट आईपीओ


यह आईपीओ है फिन एंड ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर बनाने वाली कंपनी केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का. कंपनी एल्युमीनियम और कॉपर के हीट एक्सचेंजर व क्वॉयल बनाती है, जिनका इस्तेमाल एयर कंडिशनिंग और रेफ्रिजरेशन में होता है.  केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर से 27 सितंबर तक खुलने वाला है. आईपीओ का साइज करीब 342 करोड़ रुपये है. आईपीओ में सिर्फ फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं. उसमें ओएफएस यानी ऑफर फोर सेल का हिस्सा नहीं है.


बोली लगाने के लिए पड़ेगी इतने पैसों की जरूरत


कंपनी ने आईपीओ के लिए 209 से 220 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. उसके एक लॉट में 65 शेयर रखे गए हैं. मतलब निवेशकों को आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,300 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है. आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी के लिए रिजर्व है. वहीं आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रखा गया है.


अभी इतने प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर


ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले आज मंगलवार को ग्रे मार्केट में यह 110 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट में इसे 240 रुपये का प्रीमियम मिला हुआ है. अगर यही माहौल बना रहता है तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 460 रुपये के स्तर पर हो सकती है.


लिस्ट होते ही डबल से ज्यादा हो जाएंगे पैसे


केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. अगर जीएमपी वाला प्रदर्शन बाजार में भी दोहराया तो लिस्ट होते ही आईपीओ के निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो जाएगी, यानी आईपीओ में लगाए गए पैसे शेयर लिस्ट होते ही डबल से ज्यादा हो जाएंगे.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: भर गई नदर्न आर्क कैपिटल आईपीओ के निवेशकों की झोली, 33 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग