KRN Heat Exchanger IPO: कतार में बजाज के बाद एक और मल्टीबैगर, लिस्ट होते ही पैसा डबल करेगा ये आईपीओ!
Multibagger IPO: पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ के लिए बोली लगाने की होड़ मच गई थी. अभी ग्रे मार्केट में उसका प्रीमियम जबरदस्त चढ़ा हुआ है...
शेयर बाजार में मची आईपीओ की धूम में निवेशकों को मोटी कमाई करने के खूब मौके मिल रहे हैं. हाल ही में बजाज समूह के आईपीओ ने लिस्ट होते ही निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया था. अब बजाज की कतार में एक और मल्टीबैगर आईपीओ आकर खड़ा हो गया है, जो उसी तरह लिस्टिंग के साथ पैसा डबल करने का संकेत दे रहा है.
ऐसा था केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ
यह कहानी है फिन एंड ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर बनाने वाली कंपनी केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के आईपीओ की. कंपनी एयर कंडिशनिंग और रेफ्रिजरेशन में इस्तेमाल होने वाले एल्युमीनियम और कॉपर के हीट एक्सचेंजर व क्वॉयल बनाती है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर से 27 सितंबर तक खुला. आईपीओ के लिए 209 से 220 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था और एक लॉट में 65 शेयर थे.
3 अक्टूबर को लिस्ट होंगे शेयर
342 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश शेयर जारी किए गए. आईपीओ में आधा हिस्सा क्यूआईबी के लिए रिजर्व था. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रखा गया था. कंपनी 30 सितंबर को शेयरों के अलॉटमेंट को अंतिम रूप देगी, जबकि सक्सेसफुल बिडर्स के डीमैट खाते में एक अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट हो सकते हैं. केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.
इतनी धमाकेदार हो सकती है लिस्टिंग
इस आईपीओ को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े थे. चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को ओवरऑल 213 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. अभी लिस्टिंग से पहले आईपीओ ने ग्रे मार्केट में तहलका मचाया हुआ है. अभी इसका जीएमपी 275 रुपये पर है. यानी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल अपर प्राइस बैंड से 125 फीसदी बढ़कर चल रहा है. इस लिहाज से कंपनी का शेयर 495 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. मतलब निवेशकों को बजाज हाउसिंग फाइनेंस जैसा रिटर्न मिल सकता है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस 114 फीसदी बढ़कर लिस्ट हुआ था.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: KRN Heat Exchanger IPO पर टूट पड़े निवेशक, 212 गुना हुआ सब्सक्राइब, अलॉटमेंट पाने वालों का लॉटरी लगना तय!