पिछले सप्ताह आए आईपीओ के बाद क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयर आज 20 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ बाजार पर लिस्ट हुए. इस तरह आईपीओ शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद अपने निवेशकों को अच्छी कमाई कराने में कामयाब हो गया.


इतनी थी आईपीओ की कीमत


इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान कंपनी का आईपीओ आया था. क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को खुला था और सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जून तक खुला रहा था. आईपीओ में 129 रुपये से 136 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. इसके एक लॉट में 110 शेयर थे. यानी एक लॉट में निवेश करने के लिए निवेशकों को 14,960 रुपये की जरूरत पड़ी.


हर लॉट पर हुई इतनी कमाई


एनएसई पर क्रोनॉक्स लैब का शेयर करीब 21 फीसदी के प्रीमियम के साथ 164.95 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं बीएसई पर शेयर 21.32 फीसदी के प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हुआ.


शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के एक स्टॉक का भाव अब 165 रुपये है. इसका मतलब हुआ कि आईपीओ के एक लॉट यानी कंपनी के 110 शेयरों की वैल्यू अब 18,150 रुपये हो गई है. मतलब इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को सप्ताह भर के भीतर हर लॉट पर 3,190 रुपये का फायदा हो गया है.


वोलेटाइल वीक में बंपर रिस्पॉन्स


कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए बाजार में निवेशकों से 130.15 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की. चुनाव परिणाम वाले सप्ताह के वोलेटाइल ट्रेड में फंसने के बाद भी इस आईपीओ को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसे सबसे ज्यादा एनआईआई कैटेगरी में 301.92 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसी तरह क्यूआईबी कैटेगरी में आईपीओ को 89.03 गुना और रिटेल कैटेगरी में 54.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 117.25 गुना सब्सक्राइब किया गया.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: अपनी कंपनी से बाहर हो सकते हैं एलन मस्क, टेस्ला चेयरमैन ने बताया कारण