Kronox Lab Sciences IPO: 3 जून को खुल रहा इस कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत
IPO News: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ सोमवार को खुल रहा है. कंपनी इसके जरिए 130 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
![Kronox Lab Sciences IPO: 3 जून को खुल रहा इस कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत Kronox Lab Sciences IPO will open on 3 June 2024 gmp is giving sign of bumper listing Kronox Lab Sciences IPO: 3 जून को खुल रहा इस कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/9d4414459e968bbbe7e8f8690d42a22a1717235372720279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kronox Lab Sciences IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. 3 जून यानी सोमवार को क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ खुलने वाला है. इस आईपीओ में 3 जून से 5 जून, बुधवार तक पैसे लगाए जा सकते हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड तय कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी ग्रे मार्केट पर दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. ऐसे में निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकती है.
कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड
क्रोनॉक्स लैब साइंसेज ने अपने 130.15 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 129 रुपये से 136 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने 110 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट साइज यानी 14,960 रुपये से निवेश कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम 13 शेयरों का लॉट साइज ले सकेंगे. ऐसे में इस आईपीओ में अधिकतम 1,94,480 रुपये का निवेश किया जा सकता है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. कंपनी में एंकर निवेशकों से 31 मई को कुल 39.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
ये हैं आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स
आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 6 जून 2024 को होगा. वहीं, शेयरों का रिफंड 7 जून को होगा. डीमैट खाते में शेयरों को 7 जून को क्रेडिट किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 10 जून को होगी.
GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत
आईपीओ खुलने से पहले ही क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयर ग्रे मार्केट में तगड़ी कमाई के संकेत दे रहे हैं. investorgain.com के मुताबिक, 1 जून को कंपनी के शेयर 82 रुपये के जीएमपी यानी 60.29 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 218 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लाएगी आईपीओ, Canara Bank बेचेगा अपनी हिस्सेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)