वंदे भारत और तेजस को भी छोड़ दिया पीछे, इन ट्रेन्स ने एक ही साल में रेलवे को कर दिया मालामाल
Indian Railway: भारतीय रेलवे के लिए सबसे ज्यादा कमाई वंदे भारत या शताब्दी नहीं, बल्कि यह ट्रेन करती है. लिस्ट में कई और भी ट्रेनें हैं शामिल.
Indian Railway Fact: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसके जरिए रोज लाखों की तादात में लोग एक जगह से दूसरे जगह का सफर करते हैं. देशभर में हर दिन हजारों ट्रेनें चलती हैं, जिनमें मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, लोकल, डीएमयू कोच के अलावा राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं.
इस ट्रेन से भारतीय रेलवे को होती है मोटी कमाई
इंडियन रेलवे माल की ढ़ुलाई से तगड़ी कमाई करती है, लेकिन इसकी आय का एक बड़ा हिस्सा टिकटों की बिक्री से भी आता है. भारतीय रेलवे हर यात्री को टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी देता है. इसके तहत सभी श्रेणी की यात्रियों को साल में 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडियन रेलवे के लिए सबसे ज्यादा कमाई कौन सी ट्रेन करती है? आपको जरूर वंदे भारत या शताब्दी एक्सप्रेस का ख्याल आ रहा होगा, जबकि ऐसा नहीं है. भारतीय रेलवे के लिए सबसे ज्यादा कमाई राजधानी एक्सप्रेस करती है. यह नॉर्दन रेलवे के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ट्रेन है.
इस ट्रेन ने रेलवे को किया मालामाल
इंडियन रेलवे की तरफ से दी गई डेटा के मुताबिक,दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलकर केएसआर बेंगलुरु सिटी जंक्शन का सफर जय करने वाली केएसआर बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस से रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई होती है. इस ट्रेन ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 1,76,06,66,339 रुपये कमाए है. इस दौरान ट्रेन में 509,510 यात्रियों ने सफर की.
कमाई के मामले में ये भी कम नहीं
- इसके अलावा, भारतीय रेलवे के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों की लिस्ट में नई दिल्ली और कोलकाता के बीच चलने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस है, जिसने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 1,28,81,69,274 रुपये की कमाई की है. इस दौरान ट्रेन से 509,164 यात्रियों ने सफर किया.
- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 1,26,29,09,697 रुपये कमाकर रेलवे को फायदा पहुंचाया. इस दौरान इससे सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 474,605 रही.
- लिस्ट में चौथे नंबर पर मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस रही, जिसने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 122 करोड़ रुपये की कमाई की. इस दौरान नई दिल्ली और मुंबई सेंट्रल के बीच चली इस ट्रेन से 4,85,794 यात्रियों ने सफर किया.
ये भी पढ़ें:
'बांग्लादेशियों को नहीं देना है काम', सभी उद्योगपतियों से इस राज्य के मुख्यमंत्री ने की अपील