कुंभ मेला 2025 के लिए रेलवे की मेगा तैयारी, 992 स्पेशल ट्रेनें, 933 करोड़ रुपये खर्च और भरपूर यात्री सुविधाएं
Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला 2025 के लिए भारतीय रेलवे रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें, एडवांस्ड ट्रैक और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने को तैयार है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाई लेवल मीटिंग भी की है.
Kumbh Mela 2025: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम माने जाने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे की तैयारी सामने आ गई है. यह विशाल धार्मिक समागम 12 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित होने वाला है, जिसमें अनुमानित 30 करोड़ से 50 करोड़ श्रद्धालु जुटेंगे. इसके लिए भारतीय रेलवे की तैयारियां चल रही हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि कुंभ मेला 2025 के लिए भारतीय रेलवे रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें, एडवांस्ड ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं देने के लिए तैयार है. रेलवे की ओर से जानकारी के मुताबिक इसके लिए रेलवे कुल 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा और कुल ट्रेन सुविधाओं और यात्री सुविधाओं के लिए 933 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर एक हाई लेवल मीटिंग में तैयारियों को जायजा लिया और रेलवे की सभी तैयारियों को फाइनल टच देते हुए X पर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बड़ी जानकारी शेयर की हैं. यात्री सुविधा कार्यों के लिए कुल 495 करोड़ रुपये की लागत के साथ कई अलग-अलग सुविधाएं लागू की जाएंगी. यात्री सुविधाओं के लिए टिकटिंग कैपिसिटी को कई गुना बढ़ाया गया है और कई सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है जैसे कि-
1. यात्री शेल्टर्स
2. बिजली, सुरक्षा, CCTV की व्यवस्था
3. पानी की Supply और शौचालय की सुविधा
4.एक्जीक्यूटिव लाउंज और अस्पताल विस्तार
5. सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार
6. ऑन ड्यूटी कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था
7. रेलवे परिसर में बाउंड्री निर्माण
रेल मंत्री ने एक X पोस्ट में बताया है कि 12 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चलने वाले कुंभ मेले आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें और यात्री सुविधाएं शुरू की जाएंगी. इसकी महत्वपूर्ण तारीखें ये हैं-
- पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी 2025
- मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2025
- मौनी अमावस्या: 29 जनवरी 2025 को (5-6 करोड़ श्रद्धालु) आने का अनुमान है.
- बसंत पंचमी: 3 फरवरी 2025
- माघी पूर्णिमा: 12 फरवरी 2025
- महाशिवरात्रि: 26 फरवरी 2025
इसके अलावा जो खास प्रयास किए जा रहे हैं-उनको भी जानें
3700 करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज डिवीजन और इससे जुड़े आसपास के स्थानों के रेलवे ट्रैक की डबलिंग की जा रही है. इस पर खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि कुंभ मेले के दौरान और मेले के पीक सीजन में ट्रेन सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहें.
*3/7 कुंभ मेला में ट्रेन संचालन में वृद्धि:*
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 29, 2024
➡️ *Special ट्रेनों की संख्या:*
🚉 2019 - 695
🚉 2025 - 992
➡️ *Regular ट्रेनों की संख्या:*
🚉 2019 - 5000
🚉 2025 – 6580 pic.twitter.com/th9QRO01nR
440 करोड़ रुपये की लागत से रोड ओवरब्रिज का निर्माण करने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. 495 करोड़ रुपये के जरिए कई ईनीशिएटिव लिए जा रहे हैं जैसे कि रोड रिपेयर्स, सीसीटीवी कैमरा की तैनाती की जाएगी. इसके जरिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था वाली यूनिट्स, वेटिंग रूम और मेडिकल सुविधाएं सभी कुछ मुहैया कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें