Khadi India: 2 अक्टूबर, 2022 गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर खादी इंडिया ( Khadi India) ने रिकॉर्ड बिक्री की है. खादी इंडिया के कनॉट प्लेस स्ठित आउटलेट ने सेल्स के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. खादी इंडिया के इस आउटलेट ने गांधी जयंती के अवसर पर 1.34 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री की है. 2016 के बाद से लगातार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर इस आउटलेट ने एक दिन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री की है.
इस वर्ष गांधी जयंती पर कनॉट प्लेस स्थित आउटलेट ने 1.34 करोड़ रुपये की बिक्री की और पिछले साल के सर्वाधिक सेल्स के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2 अक्टूबर, 2021 को इस आउटलेट ने 1.01 करोड़ की थी. वैसे आपको बता दें एक दिन भी इस आउटलेट ने 30 अक्टूबर, 2021 को 1.29 करोड़ रुपये के सेल्स का रिकॉर्ड बनाया था. और इस वर्ष गांधी जयंती पर वो रिकॉर्ड भी टूट गया है.
दरअसल 25 सितंबर, 2022 को गांधी जयंती से पहले अपने मन की बात ( Mann Ki Baat) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने आम लोगों से खादी के प्रोडक्ट्स खरीदने का आह्वान किया था. केवीआईसी (KVIC) के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अपील के चलते इस रिकॉर्ड को हासिल किया जा सका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार अपील और समर्थन के चलते खादी के सेल्स को बढ़ाया जा सका है. उनकी अपील के बाद देश के युवा का झुकाव भी खादी खरीदने की तरफ बढ़ा है.
ये भी पढ़ें