New Rule: इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने बीमा कराने वाले लोगों के लिए नया निर्देश जारी किया है. अगर आप ये काम पूरा नहीं करते हैं तो आप जीवन बीमा, ऑटो बीमा, हेल्थ बीमा या फिर किसी अन्य तरह का बीमा (Insurance) नहीं खरीद पाएंगे. IRDAI 1 जनवरी से यह बड़ा बदलाव कराने जा रहा है.
IRDAI ने कहा है कि हेल्थ, मोटर, ट्रैवेल और होम इंश्योरेंस होल्डर (Insurance Holder) को 1 जनवारी 2023 से केवाईसी डॉक्यूमेंट अनिवार्य (KYC Documents Mandatory) रूप से देना होगा. साथ ही अगर आपने कोई पॉलिसी ले रखी है तो आप इस डॉक्यूमेंट को पॉलिसी जारी करने वाले संस्था या बैंक को दे सकते हैं. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने सभी नई बीमा पॉलिसियों की खरीद के लिए केवाईसी मानदंड अनिवार्य कर दिया है.
सभी तरह के बीमा पर लागू होगा ये नियम
रेगुलेटरी की ओर से कहा गया है कि कोई भी बीमा हो सभी पर यह नियम लागू किया जाएगा. बीमा का प्रीमियम (Insurance Premium) कितना और कैसा भी हो, सभी को बीमा देना होगा. हालांकि अभी KYC डॉक्यूमेंट नॉन लाइफ इंश्योरेंस या जनरल इंश्योरेस पॉलिसी, हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), मोटर इंश्योरेंस और ट्रैवेल इंश्योरेंस (Travel Insurance) पर यह नियम लागू नहीं था.
अभी क्या है नियम
केवाईसी को लेकर अभी तक ये नियम लागू नहीं था. हालांकि 1 लाख रुपये प्राइज से ज्यादा के दावे के लिए पैन और आधार कार्ड देना होता था. ग्राहकों को यह केवाईसी दस्तावेज देना उनकी मर्जी पर निर्भर करता है. अब नए नियम के तहत क्लेम करने से पहले या खरीदते वक्त KYC दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
पॉलिसी होल्डर्स को क्या होगा लाभ
पॉलिसी होल्डर्स को जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया है. केवाईसी प्रक्रिया के लागू होने के बाद पॉलिसी को लेकर होने वाले फ्रॉड कम होंगे. साथ ही दावों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा. इसके अलावा, पॉलिसी के क्लेम प्रॉसेस या किसी तरह के अपडेट में भी सरलता होगी. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपने भी पॉलिसी ली है और केवाईसी को अपडेट नहीं किया है तो जल्द से जल्द करा लें.
यह भी पढ़ें