Mindtree & L&T Infotech Merger: देश की दो दिग्गज आईटी कंपनियों एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) के आपस में मर्जर ( Merger) का ऐलान हो गया है. दोनों सॉफ्टवेयर कंपनियां दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी एल एंड टी ( Larsen & Toubro) समूह का हिस्सा है. मर्जर के बाद बाद नई कंपनी का नाम  LTIMindtree होगा. एल एंड टी ( L&T) ने दोनों आईटी कंपनियों को आपस में विलय करने का फैसला किया है जिससे 22 अरब डॉलर की एक बड़ी आईटी कंपनी बनाई जा सकेगी. इस मर्जर के बाद ग्लोबल आईटी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा किया जा सकेगा और बड़े आर्डर हासिल किया जा सके.  


LTIMindtree होगी 5वीं बड़ी आईटी कंपनी 
मर्जर के बाद LTIMindtree टेक महिंद्रा को पीछे छोड़ते हुए देश की पाचंवी बड़ी आईटी कंपनी बन जाएगी. दोनों सॉफ्टवेयर कंपनियों के मर्जर में 9 से 12 महीने का समय लग सकता है. ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा. इस मर्जर के बाद माइंडट्री (Mindtree) के शेयरधारकों को 100 शेयर के बदले 73 एल एंड टी इंफोटेक  (L&T Infotech) के शेयर मिलेंगे. मर्जर पूरा होने के बाद LTIMindtree के नए शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करेगा. Larsen & Toubro की LTIMindtree में 68.73 % हिस्सेदारी रहेगी. दोनों कंपनियों को मिलाकर कुल 81,719 कर्मचारी होंगे. 


2019 में एल एंड टी ने  माइंडट्री को खरीदा 
विलय के बाद दोनों कंपनियों की आय 3.5 बिलियन डॉलर होगी यानि 27,000 करोड़ रुपये के करीब होगी. L&T Infotech का मार्केट कैप जहां 1.03 लाख करोड़ रुपये है वहीं Mindtree का मार्केट कैप 65,000 करोड़ रुपये के करीब है. एल एंड टी ने 2019 में माइंडट्री को खरीदा था, जिसमें उसकी 61 फीसदी हिस्सेदारी है.


देश में शुरू हो चुका मर्जर का दौर 
बहरहाल देश में मर्जर विलय का दौर शुरू हो चुका है. पहले मल्टीप्लेक्स क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियां आईनॉक्स और पीवीआर का आपस में विलय हो रहा है. तो होमलोन फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय होने जा रहा है. और अब एलएंडटी अपनी दो आईटी कंपनियों का आपस में विलय करने  जा रही है. 


ये भी पढ़ें


LIC IPO GMP: शेयर बाजार में गिरावट का असर, ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम रेट हुआ आधा


Jet Airways: 3 सालों बाद फिर से जेट एयरवेज ने भरा उड़ान, हैदराबाद में हुआ टेस्ट फ्लाइट