नई दिल्लीः बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए मोदी सरकार की स्कीम से जुड़ सकते हैं. अगर आप भी अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में सुकून चाहते हैं और आपके पास उसके लिए पर्याप्त साधन और धन नहीं है तो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से खुद को जोड़कर अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं.
दरअसल फरवरी में पेश अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बुढ़ापा सुरक्षित करने के उद्देश्य से एक पेंशन स्कीम का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत देश के करोड़ों नागरिकों को फायदा पहुंचाने की सरकार कोशिश कर रही है. सरकार की तरफ से इसी तरह की अन्य योजना है राष्ट्रीय पेंशन योजना यानि एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम). देश के तमाम लोगों तक ये दोनों योजनाएं सही तरह से पहुंचें और लोग इन योजनाओं के बारे में जागरुक हों सरकार इसका खास ख्याल रख रही है.
कुमार मंगलम बिड़ला का बयान कहा- सरकार से राहत नहीं मिलने पर बंद हो जाएगी वोडाफोन-आइडिया
इन योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए लेबर मिनिस्टिरी ने 30 नवंबर से पेंशन सप्ताह की शुरुआत की थी. 6 दिसंबर तक चलने वाले इस खास सप्ताह में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन और राष्ट्रीय पेंशन योजना से देश के लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. लेबर मिनिस्ट्री इस योजना का सीधा फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है इस योजना से जोड़ने के क्रम में ही लेबर मिनिस्ट्री ने 1 करोड़ लाभार्थियों को रजिस्टर करने की प्लानिंग की है.
सरकार इस योजना से देश उन लोगों का बुढ़ापा सुरक्षित करना चाहती है जिनके पास बुढ़ापे के लिए कोई आर्थिक सपोर्ट नहीं है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद तय उम्र में आपको हर महीने 3000 की राशि बतौर पेंशन सरकार देगी. सरकार चाहती है कि अनऑथराइज्ड सेक्टर में काम कर रहे लोग इसका फायदा ले सके.
इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराने में महज 2 से 3 मिनट का वक्त लगेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपके आधार कार्ड और बचत खाता या फिर जनधन खाते की जरुरत होगी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले के लिए उनकी उम्र के हिसाब से मासिक किस्त 55 से 200 रुपए के बीच रखी गई है.
इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले शख्स की उम्र अगर 30 साल है तो उसे हर महीने करीब 100 रुपए की मासिक किस्त भरनी होगी. इस तरह से साल भर में उस व्यक्ति को महज 1200 रुपए ही देने होंगे और पूरी पात्रता तक महज 3600 में वो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन और राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने के हकदार होंगें.