Ladli Scheme: बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार देती है 1 लाख रुपये, ये है योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी
Ladli Scheme: लाडली योजना का लाभ वह लोग उठा सकते हैं जिसकी बिटिया का जन्म दिल्ली के किसी अस्पताल में हुआ है. दिल्ली के अस्पताल में जन्मी बच्ची को 11,000 रुपये की मदद मिलती है.
Ladli Scheme Benefits: देश की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है. इससे बच्चियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक माता-पिता को मदद मिल सके. ऐसी ही एक बेहद खास योजना है जिसका नाम है लाडली योजना. इस योजना के तहत बच्चियों और उनके माता-पिता को आर्थिक मदद (Financial Help) दी जाती है. इस योजना के द्वारा सरकार बच्चियों को 12वीं तक की पढ़ाई के लिए पढ़ाी का खर्च देती है. इसके साथ ही बच्ची के जन्म पर माता-पिता को 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. तो चलिए आज हम आपको इस योजना के बारे में बताते है कि कौन लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं-
लाडली योजना का लाभ यह लोग उठा सकते हैं-
लाडली योजना (Ladli Scheme Benefits) का लाभ वह लोग उठा सकते हैं जिनकी बिटिया का जन्म दिल्ली के कोई अस्पताल में हुआ है. दिल्ली के अस्पताल में जन्मी बच्ची को सरकार द्वारा 11,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. वहीं दिल्ली (Delhi) में ही बच्ची के घर में जन्म होने पर 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. बता दें कि यह राशि बच्ची के नाम से खोले गए खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस राशि को बच्ची 18 साल के बाद खुद निकाल सकती है. परिवार का कोई अन्य व्यक्ति इस पैसे को नहीं निकाल सकता है. इस योजना के द्वारा सरकार बच्ची को सशक्त बनाना और प्रदेश में भ्रूण हत्या (Female Foeticide) को रोकना चाहती है.
पढ़ाई के दौरान दी जाती है आर्थिक मदद-
इस योजना की मदद से बच्चियों की पढ़ाई के दौरान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है. इससे माता पिता को बच्ची की पढ़ाई की टेंशन दूर हो जाती है.
- कक्षा 1 एडमिशन -5000 रुपये
- कक्षा 6 एडमिशन- 5000 रुपये
- कक्षा 9 एडमिशन- 5000 रुपये
- कक्षा 10 एडमिशन- 50,00 रुपये
- कक्षा 12 एडमिशन- 5000 रुपये
ये भी पढ़ें: Shadi Anudan Yojana: अपनी बिटिया की शादी में पा सकते हैं 51 हजार रुपये, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ
योजना का लाभ उठाने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट-
सभी बच्चियों को इस योजना के तहत 1 लाख की सहायता राशि नहीं दी जाती है. जिनका जन्म के समय ही आवेदन किया गया है और कक्षा 1,6,9 व 12 या फिर 10वीं पास के बाद हर बार नवीनीकरण कराया गया है उन्हें 1 लाख की मदद मिलती है. वहीं बाकी बच्चियों के लिए पैसों पर ब्याज मिलता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्ची का जन्म दिल्ली में हुआ हो और उसके माता पिता की सालाना आय 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एक परिवार की केवल दो बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है.
योजना का लाभ उठाने के लिए बच्ची पास दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र हो (कम से कम 3 साल का), माता पिता का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate), माता पिता का आधार कार्ड और बच्ची का जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate).
ये भी पढ़ें: IVR facility Post office: सुकन्या समृद्धि, PPF, NSC योजना का लाभ उठाने के लिए डायल करें यह नंबर, मिलेगी सारी जानकारी
इस जगह कर सकते हैं आवेदन
लाडली योजना का लाभ उठाने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल व सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप SBI या संबंधित WCD डिस्ट्रिक्ट ऑफिस के टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) पर भी संपर्क कर सकते हैं.