Lamborghini India: करोड़ों कीमत वाली लग्जरी कार! अन्य देशों में खरीदते हैं बूढ़े, भारत में जवान बने खरीदार
Lamborghini India Sale: भारत में लग्जरी कारों का बाजार तेजी से तरक्की कर रहा है. इसकी गवाही विभिन्न लग्जरी कार ब्रांड की बिक्री के बढ़ते आंकड़े देते हैं...
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारत में इसी सप्ताह अपने नए कार की लॉन्चिंग की है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार ‘लेम्बोर्गिनी उरुस एसई’ को ऐसे समय लॉन्च किया है, जब यहां उसकी महंगी कारों की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है.
पिछले साल बना बिक्री का ये रिकॉर्ड
लेम्बोर्गिनी की भारतीय बाजार में बिक्री हालिया सालों में काफी बढ़ी है और उसमें लगातार तेजी आती दिख रही है. उसके दम पर पिछले साल लेम्बोर्गिनी ने भारत में बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया और पहली बार आंकड़ा 100 के पार निकल गया. भारत में 2023 में लेम्बोर्गिनी की कुल बिक्री 103 कारों की रही. 2023 में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी एक कैलेंडर ईयर में लेम्बोर्गिनी भारतीय बाजार में 100 से ज्यादा कारें बेच पाई. उससे ठीक एक साल पहले 2022 में कंपनी ने 92 कारों की बिक्री की थी.
भारतीय बाजार में जवानों की पसंद
इस बीच एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है, जो लेम्बोर्गिनी के लिए भारतीय बाजार को खास बनाती है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में लेम्बोर्गिनी के एशिया पैसिफिक के डायरेक्टर फ्रांसेस्को स्कैर्डाओनी के हवाले से बताया गया है कि जहां दुनिया भर में लेम्बोर्गिनी की कारों की खरीदारों की उम्र ज्यादा होती है, भारत में उसके उलट तुलनात्मक रूप से काफी जवान लोग उनकी कंपनी की कारें पसंद कर रहे हैं.
भारत में हैं सबसे कम उम्र के खरीदार
बकौल स्कैर्डाओनी- वैश्विक बाजारों में लेम्बोर्गिनी की कारों के खरीदारों की औसत उम्र करीब 50 साल है. भारत में पिछले कुछ सालों से लेम्बोर्गिनी के कारों के खरीदारों की उम्र 40 से 50 साल के बीच में रहती आई है, लेकिन हालिया सालों में वह कम होकर 40 से भी नीचे आ गई है. स्कैर्डाओनी के अनुसार, लेम्बोर्गिनी के सभी बाजारों में उसके सबसे कम उम्र के खरीदार भारत में हैं.
कंपनियों के मालिक-अधिकारी सबसे बड़े खरीदार
भारतीय बाजार में कंपनी ने पिछले साल जिन 103 कारों की बिक्री की, उनमें से सबसे ज्यादा कारें कंपनी के मालिकों के द्वारा खरीदी गई. कंपनी ओनर्स ने लेम्बोर्गिनी की भारतीय बिक्री में लगभग 46 फीसदी योगदान दिया. उसके बाद सबसे ज्यादा 37 फीसदी योगदान कंपनियों के प्रबंध निदेशकों का रहा. लेम्बोर्गिनी की 9 फीसदी कारें सीईओ के द्वारा खरीदी गईं. बाकी खरीदारों में खेल व मनोरंजन उद्योग के लोग शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर में सबसे ज्यादा बिक रहे करोड़ों की कीमत वाले लग्जरी घर