Landmark Cars IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कितना होगा शेयर का दाम
रिटेलर लैंडमार्क कार्स कंपनी (Landmark Cars) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस कंपनी का IPO 13 से 15 दिसंबर के बीच पब्लिक इश्यू के लिए खुलने जा रहा है.
![Landmark Cars IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कितना होगा शेयर का दाम Landmark Cars IPO Will Open to Public issue on December Landmark Cars IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कितना होगा शेयर का दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/1534711db02e3acae0cac3c72a01766a166797256088176_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Landmark Cars IPO: देश में कई कंपनियां अपने आईपीओ को लेकर आती रहती है. अगर आप भी IPO में पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. इस बार मर्सिडीज कारें बेचने वाली प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेलर लैंडमार्क कार्स कंपनी (Landmark Cars) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस कंपनी ने IPO के लिए अपना प्राइस बैंड तय कर लिया है. 13 से 15 दिसंबर के बीच यह आईपीओ पब्लिक इश्यू के लिए खुलने जा रहा है.
इतने फीसदी शेयर रिज़र्व
कंपनी ने खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी, हाई-नेटवर्थ वाले नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों के लिए 50 फीसदी शेयरो को रिज़र्व कर दिया है. मालूम हो कि कंपनी शेयर इश्यू से जुटाए पैसों का उपयोग कुछ कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट विस्तार के मकसद के लिए करेगी.
शेयर प्राइस हुआ तय
निवेशक न्यूनतम 29 शेयरों और उसके बाद 29 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं. इस शेयर के लिए 481-506 रुपये का प्राइस तय कर दिया है. आईपीओ के तहत 552 करोड़ रुपये के फ्लोट में 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 402 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल शामिल हैं.
कंपनी का क्या है काम
भारत में लैंडमार्क ग्रुप मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वॉक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ एक प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल कारोबार कर रही है. यह अशोक लेलैंड के कमर्शियल व्हीकल रिटेल बिजनेस का काम देखती है. इसके अलावा नए वाहनों की बिक्री, उनकी सर्विस और रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स, ऑयल और एसेसरीज की बिक्री और बीमा की सुविधा सहित ऑटोमोटिव रिटेल वैल्यू चेन में इसकी उपस्थिति है.
कितनी है कंपनी की वैल्यू
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी का कुल राजस्व सालाना 52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,989 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इसका नेट प्रॉफिट 66 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्तवर्ष में दर्ज 11 करोड़ रुपये का 6 गुना रहा है. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के लिए 18 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के साथ इसका रेवेन्यू 802 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें- NPS Account : एनपीएस खाता इनेक्टिव होने पर फिर से करें एक्टिवेट, जानिए यह है सबसे आसान तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)