देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इस सुविधा का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जो किसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम में एनरॉल होना चाहते हैं. नई सुविधा ने एसबीआई के ग्राहकों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़ना आसान और तेज बना दिया है.
एसबीआई के सीएसपी पर मिलेगी सुविधा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस सुविधा की शुरुआत 25 अगस्त को की. इसकी शुरुआत एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने की. इसके तहत एसबीआई के ग्राहक आधार के जरिये सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण करा सकते हैं. एसबीआई के सभी ग्राहकों के लिए यह सुविधा बैंक के कस्टमर सर्विस पॉइंट्स यानी सारे सीएसपी पर उपलब्ध होगी.
अब नहीं होगी पासबुक की जरूरत
चेयरमैन खारा ने नई सुविधा को पेश करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाना है. बैंक ने बताया कि ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) जैसी योजनाओं में पंजीकरण के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों पर सिर्फ आधार कार्ड ले जाने की जरूरत होगी. ग्राहकों को अब इन कामों के लिए सीएसपी पर पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं होगी.
चेयरमैन खारा को ये उम्मीद
एसबीआई चेयरमैन खारा ने कहा कि नई सुविधा का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने की राह में आने वाली रुकावटों को हटाकर समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है. इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा उल्लेखनीय रूप से बढ़ने की उम्मीद है.
बाजार में एसबीआई का दबदबा
एसबीआई अभी देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. बाजार पूंजीकरण को छोड़ दें तो एसेट, डिपॉजिट, ब्रांच, कस्टमर और कर्मचारी आदि के मामले में एसबीआई बाकी सभी बैंकों से आगे है. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एसडीएफसी बैंक हालिया मर्जर के बाद एसबीआई से आगे निकल गया है. जून 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई के पास कुल 45.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट हैं, जबकि उसने 33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के लोट बांट रखा है.
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ महीनों का सूखा, लंबे इंतजार के बाद भारत को मिला नया यूनिकॉर्न